Gorakhpur Patliputra Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन में बाहर भी कैमरा, पत्थर मारने वालों की फोटो खिंची
मुजफ्फरपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना हुई जिसमें दो बदमाशों ने कोच की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज में उनकी तस्वीरें कैद हो गई हैं और पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है। घटना के बाद ट्रेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यात्रियों से पूछताछ की गई है। मुजफ्फरपुर आरपीएफ की तैनाती भी की गई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। गोरखपुर से पाटलिपुत्र स्टेशन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर चलाकर कोच की खिड़की का शीशा तोड़ने वाले दो बदमाशों की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो गई है। इनकी पहचान कर शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। ट्रेन में कोच के अंदर के साथ ही बाहर भी कैमरे लगे हैं। इसमें घटना कैद हो गई है।
मालूम हो कि सोमवार को सुबह मोतीपुर के आउटर सिग्नल के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरवार किया गया था। इसमें शामिल दो बदमाशों की तस्वीर ट्रेन में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं, जहां घटना हुई वहां एक स्कूल है। उसकी बाउंड्रीवाल टूटी है।
इसी से ईंट निकालकर रेल लाइन के पास लाई गई और ट्रेन सी-5 कोच पर फेंका गया। इससे एक खिड़की का शीशा टूट गया। मोतिहारी के आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद ने गोरखपुर जाकर सीसी कैमरे के फुटेज से दोनों बदमाशों की तस्वीर निकाली है। खुफिया लगा बदमाशों की पहचान की जा रही है। आ
रपीएफ इंस्पेक्टर ने दोनों बदमाशों को शीघ्र पकड़ने का दावा किया है। इसके साथ ही घटना होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पाटलिपुत्र से ट्रेन खुलने के बाद वहां की आरपीएफ मुजफ्फरपुर आता है।
इसके बाद मोतिहारी तक मुजफ्फरपुर आरपीएफ तैनात रहता है। इसके बाद फिर गोरखपुर आरपीएफ एस्कार्ट करता है। दो दिनों से मोतिहारी आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदे भारत एक्सप्रेस में एस्कार्ट कर रहे हैं ताकि रास्ते में अगर रेल लाइन किनारे कोई असामाजिक तत्व मिले तो उससे निपटा जा सके।
बता दें कि सोमवार को मोतीपुर आउटर सिग्नल के पास सुबह दो बदमाशों ने पत्थर चलाकर सी-5 कोच का शीशा तोड़ दिया था। उक्त खिड़की के सामने वाले 70, 71, 72 से लेकर 75 नंबर की बर्थ पर सवार यात्रियों का आरपीएफ, जीआरपी ने बयान रिकॉर्ड किया था।
इस दौरान किसी ने चोट लगने की बात नहीं कही। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने पर रेलकर्मियों ने शीशा पर सेलो टेप लगाकर पाटलिपुत्र के लिए रवाना किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।