Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: वैशाली सांसद वीणा देवी को मिली जान से मारने की धमकी, पहले भी हो चुका है हमला

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 09:53 AM (IST)

    वैशाली सांसद वीणा देवी को रविवार दोपहर 12.36 बजे मोबाइल नंबर-8539019720 से कई बार आई कॉल द्वारा जान से मारने की धमकी मिली। कॉल रिसीव करने पर उक्त व्यक्ति ने गाली-गलौच करते हुए गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। सांसद ने धमकी भरा कॉल आने के बाद घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। सांसद पर इससे पहले भी हमला हो चुका है।

    Hero Image
    सांसद वीणा देवी को धमकी देने के मामले में जांच में जुटी पुलिस

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। वैशाली सांसद वीणा देवी को मोबाइल पर गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई है। इस संबंध में सांसद ने सदर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा कि रविवार की दोपहर 12:36 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर- 8539019720 से कई बार कॉल आई। जब उन्होंने कॉल उठाया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

    सांसद वीणा देवी ने बताया कि जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो उक्त व्यक्ति ने गाली-गलौच कर गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर वैशाली सांसद ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

    इसके साथ ही धमकी देने वाले व्यक्ति को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    जांच में जुटी पुलिस

    सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि धमकी देने में प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर की डिटेल निकालकर कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोबाइल धारक मानसिक रोगी है। बहरहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

    पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि झारखंड के रांची से धमकी का कॉल आया है। धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी है और रांची में इलाज करवा रहा है। हालांकि, सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस गहनता से इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    चुनाव के दौरान भी हुआ हमला

    विदित हो कि वैशाली सांसद लोजपा (रा.) पार्टी से सांसद है। पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन भी उनपर हमला हुआ था। इसकी शिकायत उन्होंने दर्ज कराई थी।

    पिछले साल ही सांसद के बड़े पुत्र का सड़क हादसे में निधन हो गया था। इस मामले में भी सांसद ने साजिश की आशंका जताई थी। इस मामले की भी जांच जारी है।

    इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि एक मोबाइल नंबर के विरुद्ध धमकी देने की शिकायत की गई है। मोबाइल नंबर की काल डिटेल निकालकर जांच की जा रही है। जानकारी सामने आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    BPSC Protest: प्रशांत किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिहटा में अज्ञात जगह पर रखे जाने की सूचना

    Purnia News: दोस्त को फंसाने में खुद फंस गया कुंभ में बम विस्फोट की धमकी देने वाला आयुष, सामने आई चौंकाने वाली बात