Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार संहिता उल्लंघन मामले में बढ़ी पूर्व केंद्रीय मंत्री की मुश्किलें, MP-MLA कोर्ट में 4 जून को होगी सुनवाई

    मुजफ्फरपुर के मीनापुर में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई 4 जून को होगी। उन पर 2019 में एक राजनीतिक सभा में तय समय से अधिक भाषण देने का आरोप है जिसके लिए प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अर्जी दाखिल की गई है।

    By Aakash Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 15 May 2025 10:49 AM (IST)
    Hero Image
    आचार संहिता मामले में उपेंद्र कुशवाहा के विरुद्ध विशेष एमएपी-एमएलए कोर्ट में चार जून को सुनवाई

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफागंज बाजार में छह वर्ष पूर्व आयोजित राजनीतिक सभा में समय से 45 मिनट अधिक देरी तक चुनावी भाषण करने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी कराई गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को बचाव पक्ष ने दाखिल की अर्जी

    इस मामले में बुधवार को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश पंकज कुमार तिवारी के कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अर्जी दाखिल की गई।

    कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि चार जून निर्धारित की है। विदित हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पिछली सुनवाई में विशेष अभियोजक पदाधिकारी संजय कुमार ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

    इसमें बताया था कि केस के जांच पदाधिकारी द्वारा डायरी व चार्जशीट में एसडीओ पूर्वी के आदेश की कॉपी व घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग साक्ष्य के रूप में जब्ती प्रदर्शन में नहीं शामिल है। केस डायरी व चार्जशीट में भी इन दोनों का उल्लेख नहीं किया गया है।

    45 मिनट अधिक देरी तक उपेंद्र कुशवाहा ने किया संबोधित

    मीनापुर के मुस्तफागंज बाजार में 10 मई 2019 को राजनीतिक सभा हुई थी। सभा का संचालन सुबह 11 से शाम चार बजे तक ही करना था, लेकिन इसमें 45 मिनट अधिक देरी तक उपेंद्र कुशवाहा ने मंच से संबोधित किया। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

    तत्कालीन सेक्टर पदाधिकारी ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

    तत्कालीन सेक्टर पदाधिकारी ने मीनापुर थाने में प्राथमिकी कराई थी। केस के जांच की जिम्मेदारी जमादार बिजेंद्र प्रसाद को दी गई थी। जांच पदाधिकारी ने 15 फरवरी 2020 को कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। अब इस मामले में उपेंद्र कुशवाहा के विरुद्ध विशेष एमएपी-एमएलए कोर्ट में चार जून को सुनवाई होगी।

    ये भी पढ़ें

    Rahul Gandhi Darbhanga Visit: राहुल गांधी के दरभंगा पहुंचने से पहले विवाद, कार्यकर्ताओं और प्रशासन में ठनी

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को चमकाने की तैयारी, सरकार के पास भेजी गई रिपोर्ट