Updated: Thu, 15 May 2025 09:00 AM (IST)
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को ₹10.43 करोड़ का अनुदान मिलने की संभावना है। इस राशि से सोशल साइंस ब्लॉक के सामने एक नया एकेडमिक भवन बनेगा प्रयोगशाला के उपकरणों की खरीदारी होगी और पुस्तकालय का डिजिटलीकरण किया जाएगा। बिहार राज्य उच्च शिक्षा परिषद् को प्रस्ताव भेजा गया है जिससे विश्वविद्यालय में आधारभूत संरचना का विकास होगा।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फार कैपिटल एक्सपेंडिचर प्रोग्राम के तहत करीब 10.43 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद जग गई है। सत्र 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय ने योजना के तहत बिहार राज्य उच्च शिक्षा परिषद् को तीन प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार कर भेजा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसमें सात करोड़ की राशि से जी प्लस थ्री क्षमता का एकेडमिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। यह भवन सोशल साइंस ब्लाक के सामने खाली पड़ी जमीन में बनेगी। कई विभागों में क्लासरूम काफी जर्जर स्थिति में हैं।
साथ ही, प्रयोगाशाला से लेकर नए उपकरण की खरीदारी पर 2.5 करोड़ रुपये और लाइब्रेरी के डिजिटलीकरण पर 0.93 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
इसकी डीपीआर विश्वविद्यालय की ओर से विभाग को उपलब्ध कराया गया है। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विकास पदाधिकारी डा. जिवितेश पति त्रिपाठी ने बताया कि बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् के परियोजना विभाग की ओर से विश्वविद्यालय में आधारभूत संरचना के लिए प्रस्ताव मांगा गया था।
इसी आधार पर प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा गया है। सबकुछ ठीक रहा तो करीब 10.43 करोड़ का अनुदान विश्वविद्यालय को मिलेगा। इससे कई आधारभूत संरचना संबंधी कार्य होंगे।
बीएसइआइडीसी कराएगा वीसी सचिवालय और पवेलियन का निर्माण
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में रूसा की राशि से वीसी सचिवालय के साथ-साथ तीन पवेलियन का निर्माण कराया जाएगा। बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीएसइआइडीसी) की ओर से विश्वविद्यालय कैंपस में निर्माण कार्य होगा।
इसके लिए इंजीनियरों की टीम ने स्पाट निरीक्षण का कार्य कर लिया है। वीसी आवास कैंपस में ही वीसी सचिवालय का निर्माण होगा। यह भवन जी प्लस वन के मोड में होगा। नीचे एक सेमिनार हाल बनेगा। इसमें 60 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। साथ ही उसे सटा हुआ एक वेटिंग रूम होगा। ऊपर कुलपति कार्यालय होगा।
इसमें लिफ्ट भी लगाए जाने की योजना है। पीजी थ्री छात्रावास के सामने खाली जमीन पर पवेलियन का निर्माण होगा। इसमें विद्यार्थी विभिन्न खेलकूद की गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे।
वहीं दर्शकों को बैठने के लिए पवेलियन का निर्माण किया जाएगा। बाउंड्री भी कराई जाएगी। यहां पिच बनाए जाने की भी योजना है। कुल 2.61 करोड़ की लागत से वीसी सचिवालय, पवेलियन समेत अन्य निर्माण कार्य होना है।
छात्राओं के खेलकूद के लिए कई व्यवस्था
दूसरी ओर पीजी महिला छात्रावास में भी रहने वाली छात्राओं के खेलकूद के लिए कई व्यवस्था होगी। विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव तैयार कराया गया कि महिला छात्रावास के खाली जगह में भी पवेलियन का निर्माण कराया जाएगा।
इससे छात्राएं यहां रनिंग ट्रैक, बास्केटबाल कोर्ट, वालीबाल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। कुल 2.61 करोड़ की लागत से यह निर्माण कार्य होना है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के आवासीय क्वार्टर में पोखर के बगल में मंदिर के आसपास खाली स्थान का सुंदरीकरण कार्य होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।