Bihar News: मुजफ्फरपुर में इंटरनेशनल आर्म्स गिरोह से जुड़ा तस्कर गिरफ्तार, हथियार सप्लाई करनेवाले साथियों के उगल रहा नाम
बिहार के मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो आर्म्स तस्करों के तार अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करों से जुड़े हैं। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार खालिद इमाम उर्फ गुड्डू पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ समस्तीपुर समेत कई जिलों में मामले दर्ज है। दिल्ली के तिहाड़ जेल में भी वह बंद रहा है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर ओपी की पुलिस के हत्थे चढ़े दो आर्म्स तस्करों के तार अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करों से जुड़े हैं।
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आजाद रोड चंदवारा के खालिद इमाम उर्फ गुड्डू पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।
उसके विरुद्ध समस्तीपुर समेत कई जिलों में मामले दर्ज है। वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में भी वह बंद रहा है। संदिग्ध गतिविधि के कारण एनआईए की जांच में भी वह आया था।
कुछ दिन पहले जमानत पर आया था बाहर
पुलिस का कहना है कि फिरौती के लिए अपहरण की घटनाओं में भी उसकी संलिप्तता आ चुकी है। जमानत पर बाहर आने के बाद कुछ दिनों तक वह ठीक रहा, लेकिन फिर से आर्म्स की तस्करी करने लगा।
इसी बीच गुप्त सूचना पर सिकंदरपुर ओपीध्यक्ष देवव्रत कुमार ने लकड़ीढाही इलाके में छापेमारी कर खालिद और उसका सहयोगी समस्तीपुर चकहाजी के मो. खुर्शीद को गिरफ्तार किया।
ये हथियार बरामद
खालिद के पास से 7.65 एमएम के एक पिस्टल व उसकी मैगजीन में लोड तीन कारतूस एवं खर्शीद के पास से एक देसी रिवाल्वर और 0.38 एमएम का एक कारतूस जब्त किया गया है। दोनों के पास से एक चोरी की बाइक भी जब्त की गई है।
नगर एएसपी ने क्या कहा?
नगर एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि इन दोनों बदमाशों के पूर्व का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इसके तहत इन दोनों पर नकेल कसने की कवायद की जाएगी। फिलहाल पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।