Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा नोटिस; पेश होने का आदेश

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 09:18 AM (IST)

    विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संरक्षक मुकेश सहनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को चुनाव चिह्न के दुरुपयोग के विवाद में कोर्ट ने नोटिस भेजा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय सार्थक पार्टी के चुनाव चिह्न नाव का फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी कर दुरुपयोग किया। दोनों को 6 मई को कोर्ट में पेश होना है। नीचे पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी की बढ़ी टेंशन (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Political News Today: चुनाव चिह्न के उपयोग के विवाद में विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआइपी के संरक्षक मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पक्ष रखने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट ने नोटिस भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 मई को होना होगा पेश

    इनको 6 मई को स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रखना है। उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट एकपक्षीय सुनवाई कर आदेश पारित करेगा। इस संबंध में पिछले वर्ष 18 अप्रैल को भारती सार्थक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था।

    पढ़ें क्या है पूरा विवाद?

    इसमें फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी कर भारतीय सार्थक पार्टी के चुनाव चिह्न नाव के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट ने सुनवाई के बाद परिवाद को खारिज कर दिया था।

    इसके विरुद्ध अधिवक्ता ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में रिविजन वाद दाखिल किया था। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट ने सभी प्रतिवादियों को पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजने का आदेश दिया है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'अगर हम अलग-अलग चुनाव लड़े तो...', राहुल गांधी के बयान से बिहार में आएगा सियासी भूचाल

    Bihar News: अचानक 51 उप मुख्य पार्षदों ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार को इस बात पर दे दी साफ चेतावनी