Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेल खंड पर कल से विद्युत इंजन से ट्रेनों का होगा परिचालन

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 29 May 2019 09:02 PM (IST)

    नरकटियागंज रेल मार्ग पर 110 किमी की रफ्तार से चलेगी ट्रेन। 31 मई को मुजफ्फरपुर से विद्युत इंजन जोड़कर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रवाना किया जाएगा।

    मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेल खंड पर कल से विद्युत इंजन से ट्रेनों का होगा परिचालन

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर-नरकटियांगज -गोरखपुर रेलखंड पर गुरुवार से विद्युत इंजन से ट्रेनों का परिचालन होगा। इस बाबत पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक ने आदेश जारी कर दिया है। 

     नरकटियागंज स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने बताया कि गुरुवार से मुजफ्फरपुर -गोरखपुर रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेनों का परिचालन होगा। जबकि, कुछ ट्रेनें 3 जून से परिचालित होंगी। इनमें 12537/ 12538 मुजफ्फरपुर मंडुवाडीह एक्सप्रेस, 55042/ 55079 गोरखपुर बेतिया सवारी गाड़ी, 55074/ 55073 और 55030 / 55073, 55072/ 55071, 55080/ 55029 तथा 55081/ 55082 हैं। बताया कि इससे यात्रियों को सफर करने में आसान होगा। साथ ही समय की बचत होगी। इस खंड पर विद्युतीकरण के बाद पहली बार विद्युत ट्रेनें चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत इंजन से सप्तक्रांति एक्सप्रेस चलाने की तैयारी पूरी

    नरकटियागंज रेल मार्ग पर आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को विद्युत इंजन से चलाने को तैयारी पूरी कर ली गई। 31 मई को मुजफ्फरपुर से विद्युत इंजन जोड़कर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रवाना किया जाएगा। इस मार्ग पर ट्रेन 60 के बदले 110 किमी की रफ्तार से चलेगी। विद्युत इंजन चलाने वाले लोको पायलट की तैनाती की जाएगा।  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप