Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Top Muzaffarpur News of the day, 29 November 2019, सिगरेट का पैसा मांगने पर अपर‍ाधियों ने दुकानदार को मारी गोली, मुजफ्फरपुर में प्रोफेसर के घर से लाखों की चोरी

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Fri, 29 Nov 2019 03:11 PM (IST)

    Top Muzaffarpur News of 29 November 2019। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Top Muzaffarpur News of the day, 29 November 2019, सिगरेट का पैसा मांगने पर अपर‍ाधियों ने दुकानदार को मारी गोली, मुजफ्फरपुर में प्रोफेसर के घर से लाखों की चोरी

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 29 November 2019। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

    बेतिया में दो युवकों की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी West Champaran News

    बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो नवयुवकों की गला रेतकर हत्याी कर दी गई। दोनों का शव शुक्रवार को थाना क्षेत्र के हजारी चाैर में बरामद हुआ। शुक्रवार की सुबह जब कुछ लोगों की नजर शव पर पड़ी तो देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

    मुुजफ्फरपुर: दीवार फांदकर घर में घुसे चोर, प्रोफेसर के घर से उड़ाए लाखों के सामान Muzaffarpur News

    शहर में सक्रिय चोरों ने प्रोफेसर के घर से देर रात दो लाख से अधिक की चोरी की है। यह घटना शहर के काजीमोहम्मदपुर थाना के मझौलिया जयप्रभा नगर में हुई।

    बताया जा रहा है कि प्रोफेसर श्रीकांत शर्मा के घर में देर रात दो लाख से अधिक की चोरी हो गई। घटना के वक्त् प्रोफेसर के पुत्र और पत्नी घर में ही सो रहे थे। इसी दौरान घर की दीवार फांदकर चोर घर में घुस गए। और घटना को अंजाम देकर भाग वहां से भाग निकले। चोरी की इस घटना की किसी को भनक तक नहीं लगी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि प्रोफेसर के सो रहे पुत्र और पत्नीो पर चोरों ने नशाीला स्प्रे छिड़क कर उन्हें बेहोश कर दिया था। फिलहाल पुलिस घटना के छानबीन में जुटी है।

    सिगरेट का पैसा मांगने पर अपर‍ाधियों ने दुकानदार को मारी गोली, हालत नाजुक Samastipur News

    जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय फ़तेहपुर बाला के समीप शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर जख्मीर कर दिया। घायल की पहचान फतेहपुर बाला निवासी स्व. धन्नु सिंह के पुत्र 65 वर्षीय प्रभु सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को शहर के एक निजी क्लिनिकल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    Army recruitment: सोल्जर टेक्निकल में 296 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, आज तीन पदों के लिए होगी बहाली

    शुक्रवार की सुबह सात बजे से तीन पदों पर भर्ती के लिए दौड़ शुरू हो गई है। इसमें आठों जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। तीन पदों के लिए 5409 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। संभावना जताई जा रही है 35 सौ से अधिक अभ्यर्थी बहाली में शामिल होने पहुंचेंगे। सोल्जर क्लर्क, सोल्जर नर्सिंग सहायक और स्टोरकीपर पद के लिए बहाली होनी है।