Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Top Muzaffarpur News of the day, 29 May 2020, दरभंगा के एक वरीय अधिकारी समेत जिले में 17 नए पॉजिटिव, सीतामढ़ी के रामपुरकंठ गांव में फटा गैस सिलेंडर

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Fri, 29 May 2020 03:46 PM (IST)

    Top Muzaffarpur News of 29 May 2020। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Top Muzaffarpur News of the day, 29 May 2020, दरभंगा के एक वरीय अधिकारी समेत जिले में 17 नए पॉजिटिव, सीतामढ़ी के रामपुरकंठ गांव में फटा गैस सिलेंडर

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 29 May 2020। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

    सीतामढ़ी में बिहारी दास मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

    सीतामढ़ी : लॉकडाउन में चोर भगवान को भी निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। नया मामला जिले के परिहार प्रखंड अंतर्गत बेला गांव का है। बेला थाने के बेला गांव स्थित बिहारी दास मंदिर से गुरुवार की रात अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी गई हैं। चोरी गई मूर्तियों में भगवान श्रीराम, सीता व लक्ष्मण जी की मूर्ति हैं। ये मूर्तियां सैकड़ों वर्ष पुरानी बताई जाती हैं।

    सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दरभंगा के दो प्रवासी भाइयों की मौत 

    मोतिहारी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चकिया थाना क्षेत्र के ओझा टोला  के निकट गुरुवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में दो प्रवासी बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंहिया निवासी रामबिलास शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र मुरारी शर्मा व विष्णुदेव शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र रामविनय शर्मा बताये जाते हैं। जानकारी के अनुसार दोनों चचेरे भाई थे। 

    सीतामढ़ी के रामपुरकंठ गांव में फटा गैस सिलेंडर, कई घरों में लगी आग

    सीतामढ़ी : सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कंठ गांव में शुक्रवार सुबह रसोई गैस सिलेंड के विस्फोट से आसपास के कई घरों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी बुलानी पड़ी। पूर्व चौकीदार के घर में सुबह खाना बन रहा था। गैस के रिसाव से आग लगी। 

    मधुबनी में सात और कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 190

    मधुबनी। जिले में शुक्रवार को सात और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिले में पिछले दो दिनों से कोरोना पॉजिटिव मामले नहीं आए थे। वहीं गुरुवार को एक साथ 40 संक्रमितों के स्वस्थ हुए थे। इससे जिलावासी के साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली थी। आज जारी सूची के अनुसार सात संक्रमितों में पांच फुलपरास प्रखंड के हैं। इसके अलावा एक-एक बाबूबरही व राजनगर प्रखंड के हैं।

    दरभंगा के एक वरीय अधिकारी समेत जिले में 17 नए पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 85

    दरभंगा। दरभंगा में भी कोरोना के पॉजिटिव मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर तक दरभंगा में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव मामले आए सामने। डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने इसकी पुष्टि की है। आज मिले पॉजिटिव केस में जिले के एक वरीय अधिकारी के शामिल होने की भी सूचना है।