Top Muzaffarpur News of the day, 28 January 2020, मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में नहीं सुनाई जा सकी सजा, सीतामढ़ी में अपराधियों ने एक शख्स को गोलियों से भूना
Top Muzaffarpur News of 28 January 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ। ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 28 January 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।
मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में नहीं सुनाई जा सकी सजा, अगली तारीख चार फरवरी मुकर्रर
बालिका गृह मामले में दोषी करार ब्रजेश ठाकुर सहित 19 को दिल्ली के साकेत स्थित विशेष कोर्ट मंगलवार को सजा नहीं सुनाई जा सकी। जज के अवकाश पर होने के कारण ऐसी स्थिति हुई। अगली तारीख चार फरवरी मुकर्रर की गई है। मामले के सत्र-विचारण के बाद विशेष कोर्ट ने 20 जनवरी को 19 आरोपितों को दोषी करार दिया था। एक आरोपित विक्की को कोर्ट ने बरी कर दिया था।
STET : मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में एसटीईटी के दौरान हंगामा, मुजफ्फरपुर के एक केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा रद
शिक्षक पात्रता परीक्षा(एसटीईटी)के दौरान मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि थोड़ा विलंब होने पर उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया। मुजफ्फरपुर में एसटीईटी परीक्षा के दौरान एलपी शाही इंटरमीडिएट महाविद्यालय, पताही पर हंगामे को देखते हुए पहली पाली की परीक्षा रद कर दी गई है। हंगामा करते हुए परीक्षार्थी प्रश्नपत्र लेकर केंद्र से बाहर निकल गए। कई अपने साथ लेते गए। इधर, राधाकृष्ण केडिया सेंटर पर भी हंगामा हुआ। लेकिन पुलिस ने तत्काल उसपर काबू पा लिया।
सीतामढ़ी में भाई के हत्यारों को दिलाई सजा तो अपराधियों ने सरेआम गोलियों से भूना, इस तरह दिया घटना को अंजाम
जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने एक शख्स को सरेआम गोलियों से भून डाला। भुतही सोनिया स्थान व चिरैया रोड पर अपराधियों ने 30 साल के अनिल महतो को मौत के घाट उतारा। साइकिल से जा रहे अनिल को नागेंद्र पूर्वे के बोरिंग के पास पहुंचते ही अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। अनिल सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला गांव निवासी सोनेलाल महतो के पुत्र थे।
स्वधार गृह कांड : आरोपित अफसाना की कुर्की की अर्जी पर संपत्ति का ब्योरा पेश करने आदेश
स्वधार गृह कांड की आरोपित अफसाना के फरार रहने की स्थिति में उसकी संपत्ति की कुर्की के लिए अर्जी दाखिल की गई है। यह अर्जी मामले की जांच कर रही महिला थानाध्यक्ष की ओर से दायर की गई है। इस अर्जी पर सुनवाई के बाद विशेष कोर्ट ने उसकी संपत्ति का ब्योरा पेश करने का आदेश दिया है। यह ब्योरा पेश करने के बाद ही कोर्ट इस अर्जी पर कोई आदेश जारी करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।