Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Top Muzaffarpur News of the day, 28 April 2020, मुजफ्फरपुर में एईएस से अब तक तीन की मौत, पूर्वी चंपारण में क्वारंटाइन सेन्टर से फरार दो संदिग्ध पकड़े गए

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Tue, 28 Apr 2020 05:53 PM (IST)

    Top Muzaffarpur News of 28 April 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Top Muzaffarpur News of the day, 28 April 2020, मुजफ्फरपुर में एईएस से अब तक तीन की मौत, पूर्वी चंपारण में क्वारंटाइन सेन्टर से फरार दो संदिग्ध पकड़े गए

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 28 April 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

    मुजफ्फरपुर में एईएस का कहर, तीन की अब तक मौत

    मुजफ्फरपुर : मौसम में नमी के बावजूद जिले में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) का कहर शुरू हो गया है। एसकेएमसीएच में इलाजरत अहियापुर थाना क्षेत्र के रुसनपुर चक्की निवासी चार वर्षीय मौसम कुमारी की मौत मंगलवार को गई। जबकि उसकी जुड़वा बहन सुकी कुमारी की मौत सोमवार की सुबह हो गई थी। इस सीजन में बीमारी से यह तीसरी मौत है। इससे पूर्व सकरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग निवासी मुन्ना राम के पुत्र आदित्य कुमार (तीन वर्ष) की मौत हो चुकी है। वहीं, चार बच्चे अब भी पीआइसीयू वार्ड में इलाजरत हैं।

    अरेराज के क्वारंटाइन सेन्टर से फरार दो संदिग्ध मरीज गंडक किनारे दियारा में पकड़े गए

    मोतिहारी। अरेराज अनुमंडल मुख्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर से फरार दो कोरोना संदिग्ध मरीजों को गंडक नदी किनारे दियारा इलाके से पकड़ लिया गया है। इन दोनों को फिर से क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। सोमवार को इन दोनों के फरार होने के बाद से पुलिस परेशान थी और इन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। यहां बता दें कि अरेराज अनुमंडल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद ये दोनों क्वारंटाइन सेंटर से दहशत के कारण फरार हो गए थे।

    VIDEO : विषधर सांप के साथ Stunt करने की इस आदमी को चुकानी पड़ी भारी कीमत, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। नशे में इंसान खुद को तमाम व्यवस्थाओं से ऊपर मानने लगता है। जिले के पारू थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में सोमवार की दोपहर को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां के एक व्यक्ति को जब पड़ोसी के घर में सांप होने की जानकारी मिली तो उन्होंने आव न देखा ताव, सांप को पकड़ लिया। इसके बाद उसे गले में लपेट लिया और गांव में घूमते रहे। कभी उसे चूमते तो कभी लोगों को डराते। इस दौरान सांप ने कई बार उन्हें डंसा और एक घंटे के अंदर ही गांव के मंदिर पर दम तोड़ दिया। 

    Muzaffarpur Bank of india loot : बैंक ऑफ इंडिया लूटकांड के पांचवे आरोपित को गिरफ्तार करने में इस तरह मिली सफलता

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बैंक ऑफ इंडिया की भगवानपुर चौक शाखा लूटकांड के पांचवें आरोपित अर्जुन पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से बैंक से लूटे गए 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। इस मामले के चौथे आरोपित ऋषिकेश को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ऋषिकेश को लूट में से 35 सौ रुपये मिल थे। इसमें से उसने पांच सौ रुपये खर्च कर दिए थे। पुलिस ने उसके पास से तीन हजार रुपये बरामद किए हैं।