Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Top Muzaffarpur News of the day, 17 February 2020, में मैट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह, हथकड़ी में ही शादी करने पहुंच गया दूल्हा

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Mon, 17 Feb 2020 04:55 PM (IST)

    Top Muzaffarpur News of 17 February 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Top Muzaffarpur News of the day, 17 February 2020, में मैट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह, हथकड़ी में ही शादी करने पहुंच गया दूल्हा

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 17 February 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

    Bihar board Matric Examination 2020: मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में मैट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह, ऐसा करने वाले पर होने जा रही यह कार्रवाई

    मैट्रिक परीक्षा शुरू होने के साथ ही प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह भी फैलने लगी है। मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी से वाट्सएप पर इस तरह की सूचना मिल रही है। हालांकि अधिकारियों ने इसे पूरी तरह भ्रामक बताया है। सीतामढ़ी प्रशासन ने तो सख्त कदम उठाते हुए प्रश्न पत्र वायरल करने वाले वाट्सएप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

    जानिए कहां हथकड़ी में ही शादी करने पहुंच गया दूल्हा, दुल्हन ने दिया ऐसा Reaction

    बनावट के वसूल बहुत देर तक नहीं टिकते। रोचक यह कि जब सच्चाई सामने आती है तो स्थिति बहुत हास्यास्पद हो जाती है। जिले के जगदीश पुर थाना अंतर्गत झखरा गांव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बीती रात वहां एक बरात पहुंची। उसे देखकर सभी दंग रह गए। दरअसल, दूल्हा हथकड़ी पहने हुए था। बरात में दूल्हे के स्वजनों के अतिरिक्त सभी पुलिस वाले थे। लड़कीवालों को माजरा समझते देर नहीं लगी। धीरे-धीरे आसपास के लोग भी दूल्हे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। 

    पुलिसिया खौफ पर भारी पड़ रहा लुटेरों का दुस्साहस, घटना को अंजाम देने में नहीं हिचक रहे

    पिछले तीन माह से लुटेरों के साफ्ट टारगेट पर सदर थाना का इलाका है। तीन माह के भीतर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती पेश की है। पुलिसिया खौफ पर लुटेरों का दुस्साहस इस बार भी भारी पड़ा। इससे पूर्व भी सदर क्षेत्र में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से लूट, आइसीआइसीआइ बैंक लूट, एसबीआइ बैंक लूट, डुमरी स्थित सिंडिकेट बैंक से लूट का प्रयास और कच्ची पक्की में कैश वैन से 24 लाख लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।

    जिले में बेलगाम अपराध पर नकेल डालने के लिए आइपीएस को कमान, जानिए रणनीति के बारे में

     उत्तर बिहार के कई जिलो के अपराधियों के लिए अहियापुर व बोचहां का इलाका सेफ जोन बन गया है। इलाके में हत्या, लूट, छिनतई व गोलीबारी की घटनाएं आम घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन, बोचहां इलाके में बेलगाम अपराध पर नकेल को कमान आइपीएस के हाथ देने की कवायद की गई है। बता दें कि गत पखवारे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अहियापुर व बोचहां थानों का औचक निरीक्षण किया था। उस दौरान डीजीपी ने एसएसपी को कई बिंदुओं पर निर्देश दिए थे। अहियापुर या बोचहां में नए आइपीएस की तैनाती करने को कहा था। जिस पर एसएसपी ने बोचहां थाने में आइपीएस को तैनात किया है।