Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Top Muzaffarpur News of the day, 15 December 2019, मुजफ्फरपुर में एक होटल से शराब माफिया समेत तीन गिरफ्तार, पैक्स चुनाव में मतगणना कक्ष में ही भिड़े दो पक्ष

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Sun, 15 Dec 2019 05:31 PM (IST)

    Top Muzaffarpur News of 15 December 2019। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Top Muzaffarpur News of the day, 15 December 2019, मुजफ्फरपुर में एक होटल से शराब माफिया समेत तीन गिरफ्तार, पैक्स चुनाव में मतगणना कक्ष में ही भिड़े दो पक्ष

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 15 December 2019। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

    मुजफ्फरपुर में एक होटल से शराब माफिया समेत तीन गिरफ्तार Muzaffarpur News

    शहर के स्टेशन रोड स्थित एक आवासीय होटल से तीन संदिग्ध लोगों को मद्य निषेध विभाग, पटना और नगर थाना की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। इसमें एक शराब का बड़ा कारोबारी बताया गया है। वहीं उसके साथ दो अन्य लोग दबोचे गए हैैं। उनमें एक उसका साथी और दूसरा चालक है। पुलिस ने होटल से संबंधित लोगों की लग्जरी कार और अन्य सामान जब्त किए हैैं। उसमें कैश के भी होने की बात सामने आई है।

    पैक्स चुनाव में मतगणना कक्ष में ही भिड़े दो पक्ष, यह था पूरा मामला Muzaffarpur News

    मोतीपुर के ठिकहां पैक्स चुनाव की मतगणना के दौरान शनिवार को दो गुट मतगणना कक्ष में ही भिड़ गए। इससे वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दीनानाथ साह उर्फ लोहा साह समेत दो को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि मतगणना कक्ष में मतों की गिनती के दौरान दीनानाथ साह उर्फ लोहा साह और मनोज कुमार सिंह भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे की लात, मुक्का, फैट से पिटाई कर दी जिसमें दोनों आंशिक रूप से जख्मी हो गए। दोनों को हिरासत में लेने के बाद प्रशासन ने मतगणना कक्ष की सुरक्षा और बढ़ा दी है। 

    BRA Bihar University : जानिए 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा कार्यक्रम के बारे में

     बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट वन की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। 20 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी तक पार्ट वन प्रतिष्ठा की परीक्षा तथा नौ से 21 जनवरी तक सब्सीडियरी व जेनरल कोर्स की परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी सभी कॉलेज प्राचार्य को दे दी गई है। कदाचार मुक्त परीक्षा हो, इसके लिए सारे इंतजाम किए गए है।

    मधुबनी बालिका गृह की दो संवासिनें बनीं मां, जानें क्या कुछ हुआ Madhubani News

    स्थानीय बालिका गृह में आवासित दो किशोरियों ( संवासिन) ने बच्चों को जन्म दिया है। इसकी सूचना बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक पूनम कुमारी ने समाज कल्याण विभाग के निदेशक को भेज दी है। दोनों किशोरी जिले के अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र की हैं।