Top Muzaffarpur News of the day, 13 August 2019, न्यूजीलैंड वित्त मंत्रालय में विश्लेषक बनीं मुजफ्फरपुर की शेफालिका, फेलोशिप वालों को प्री-पीएचडी एडमिशन टेस्ट में छूट और स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट
Top Muzaffarpur News of 13 August 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ। ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 13 August 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।
न्यूजीलैंड वित्त मंत्रालय में विश्लेषक बनीं मुजफ्फरपुर की शेफालिका
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के कुढऩी प्रखंड स्थि छाजन संग्राम गांव की बेटी शेफालिका को न्यूजीलैंड के वित्त मंत्रालय में विश्लेषक बनाया गया है। विश्व स्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद उनका चयन हुआ है। श्ेाफालिका की उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर है। परिवार सहित गांव के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे।
फेलोशिप वालों को प्री-पीएचडी एडमिशन टेस्ट में छूट
मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 18 अगस्त को होने जा रहे पीएचडी एडमिशन टेस्ट के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन सामने आई है। इसके मुताबिक ही टेस्ट में परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे। परीक्षा की नोडल पदाधिकारी डॉ. संगीता सिन्हा ने बताया कि यह परीक्षा उत्तीर्ण हो जाने भर से ही काम नहीं चलने वाला। इसके बाद सीट के आधार पर इंटरव्यू होगा। सीट जितनी होगी, उसी के आधार पर माक्र्स वगैरह जो राजभवन से जारी ऑर्डिनेंस में दिया हुआ है, उसको देखकर मौका दिया जाएगा। परीक्षा सिर्फ इंटरव्यू में बुलावे की एक प्रक्रिया है।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। 15 अगस्त को देखते हुए रेलवे ने जंक्शन पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया है। इससे ट्रेनों और जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी के सिपाही तैनात रहेंगे। सिविल ड्रेस में भी सिपाही जांच करेंगे। सोमवार से जीआरपी व आरपीएफ दोनों ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर संदेह होने पर यात्रियों के सामान की जांच की गई।
सरैया में महिला समेत दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। विशेष पुलिस टीम ने सरैया इलाके से महिला समेत दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान अनिल बैठा व रागिनी देवी के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि ये दोनों कई विध्वंसक घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहे हैं। अनिल बैठा ने कबूल किया वह कारोबारियों व कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कई कंपनियों के मालिक को लेवी वसूलने के लिए कॉल कर धमकी देता था। लेवी का पर्चा भी कंपनियों के कैंप पर पहुंचाने की बात बताई है।
गरीबों का मुफ्त इलाज
दरभंगा, जेएनएन। दरभंगा महाराज काफी दानी थे। उनके नाम की चर्चा देश ही नहीं, विदेशों में भी है। भले ही आज राजशाही नहीं, लेकिन महाराज की तरफ से गरीबों के इलाज की व्यवस्था आज भी जारी है। इसकी शुरुआत 133 साल पहले तब हुई थी, जब लोग एलोपैथ से इलाज के बारे में जानते तक नहीं थे। आज यहां इलाज कराने आने वाले गरीबों की भीड़ लगी रहती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।