Top Muzaffarpur News of the day, 12 January 2020, समस्तीपुर में अधिवक्ता के घर डाका, लाखाें की लूट, West Bengal से अगवा चार्टर्ड अकाउंटेंट मुजफ्फरपुर में मुक्त
Top Muzaffarpur News of 12 January 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ। ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 12 January 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।
समस्तीपुर में अधिवक्ता के घर डाका, लाखाें की लूट, जानें कैसे दिया घटना को अंजाम
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगड़ा वार्ड नौ निवासी पूर्व मुखिया सह अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह के घर बदमाशों ने शनिवार की रात करीब एक बजे डाका डाला। अधिवक्ता और उनके छोटे भाई महेश्वर प्रसाद सिंह को लोहे के हथियार से घायल कर दिया। छह की संख्या में रहे बदमाशों ने घर में लूटपाट करते हुए अधिवक्ता की पत्नी इंदु देवी से जेवरात लूट लिए।
West Bengal से अगवा चार्टर्ड अकाउंटेंट मुजफ्फरपुर में मुक्त, मांगी गई थी पांच करोड़ की फिरौती, जानें पुलिस को कैसे मिली सफलता
पांच करोड़ की फिरौती के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से अगवा प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट किशन कुमार अग्रवाल (45) को पुलिस ने मोतीपुर के पास से मुक्त कराया है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत और सिटी एसपी प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने मामले में चार शातिर बदमाशों को 40 लाख कैश और आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक एसयूवी गाड़ी भी जब्त की गई है।
बोले गृह राज्यमंत्री, विपक्ष के नेता सीएए पर लोगों को कर रहे गुमराह, इससे बचने की जरूरत
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मैं विपक्ष के नेताओं को चुनौती देता हूं कि नागरिकता संशोधन कानून से यदि किसी को हानि पहुंचा तो है तो वे बताएं। मैं गांधी की धरती पूर्वी चंपारण के मोतिहारी स्थित शरणार्थियों के कैंप में गया था। वहां लोगों से मिला। सभी इस कानून का दिल से स्वागत कर रहे हैं। सीएए कानून नागरिकता देने के लिए है। लेने के लिए नहीं।
Shaheed Khudirambos Central Jail : कक्षपाल और गृहरक्षक जेल में पहुंचा रहे थे गुटखा और मादक पदार्थ, हुए निलंबित
शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंदियों तक गुटखा और मादक पदार्थ (गांजा) यहां तैनात कक्षपाल और गृहरक्षक पहुंचा रहे थे। इसका पर्दाफाश जेल उपाधीक्षक सुनील कुमार मौर्य के नेतृत्व में शुक्रवार को लगातार तीन बार हुई जांच में हुआ है।
जांच के दौरान कक्षपाल अजय कुमार जूता व कपड़े में छिपाकर गुटखा ले जा रहे थे। इनके पास से 24 पुडिय़ा गुटखा जब्त किया गया। वहीं गृहरक्षक नीरज कुमार राणा और लक्ष्मण दास के पास से एक-एक चुटकी मादक पदार्थ जब्त किया गया। इनके पास से जब्त मादक की जांच कराई जा रही है। प्रारंभिक तौर पर इसे गांजा बताया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।