Top Muzaffarpur News of the day, 10 October 2019, समस्तीपुर में युवक ने बूढ़ी गंडक में लगाई छलांग, मुजफ्फरपुर में लापता युवक की हत्या कर शव फेंका, दरभंगा में नशे की हालत में थानाध्यक्ष गिरफ्तार
Top Muzaffarpur News of 10 October 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ। ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 10 October 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।
जानें क्यों, समस्तीपुर में एक युवक ने पुल पर रोकी कार और बूढ़ी गंडक में लगा दी छलांग Samastipur News
जिले के रोसड़ा में पारिवारिक कलह में एक युवक ने रहुआ पुल से बूढ़ी गंडक में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही। जानकारी के अनुसार, थाना अंतर्गत भिरहा पूरब पंचायत के पूर्व मुखिया लालटून पासवान का पुत्र अभिप्राय भारती उर्फ पिंटू परिवार के अंदर नोकझोंक के पश्चात अपनी अल्टो कार से एसएच-55 पर बूढ़ी गंडक के ऊपर रहुआ पुल पर पहुंचा। कार को वहीं छोड़ नदी में छलांग लगा दी। चर्चा है कि युवक ने छलांग लगाने से पहले परिजन से मोबाइल पर संपर्क कर इसकी सूचना भी दी थी।
Youth killed in Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में लापता युवक की हत्या कर शव फेंका, थाने पर हंगामा Muzaffarpur News
जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र से विगत दो दिन पूर्व लापता युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया। गुरुवार को इटवा गांव में उसका शव बंद पड़े ईंट-भट्ठे से बरामद हुआ। उसकी पहचान ईटवा निवासी रजनीश कुमार के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने उसको थाने पर रख हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ली लगाकर हथौड़ी गरहां सड़क को जाम कर दिया। स्थिति खराब होता देख काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात घटनास्थल पर तैनात किया गया है।
Police officer arrested in Darbhanga : नशे की हालत में थानाध्यक्ष गिरफ्तार, जानें कैसे संभव हुई गिरफ्तारी Darbhanga News
फेकला ओपी प्रभारी को नशे की हालत में नगर एसपी योगेंद्र कुमार ने दबोच लिया। स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद ओपी प्रभारी वासुदेव सिंह को दबोचने के लिए पुलिस कई दिनों से प्रयास कर रही थी। नशे की हालत में दरोगा आम लोगों के साथ हमेशा दुर्व्यवहार भी किया करता था। उनके ऊपर कई गंभीर आरोप भी हैं। शराब तस्करी से भी उनका नाम जुड़ा है । फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है।
खातेे से 50 हजार की निकासी के बाद सड़क पर आया 'प्रेम', युवक -महिला हिरासत में...जानिए Muzaffarpur News
प्रेम एक खूबसूरत अहसास है। जब तक यह निस्वार्थ और व्यक्तिगत है, इसकी खूबसूरती कायम रहती है। जैसे ही इसमें स्वार्थ आया, इसका बुरा हश्र होता है। जेल की हवा तक खानी पड़ जाती है। मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला और युवक के प्रेम संबंध में भी कुछ ऐसा ही हुआ। महिला के आवास पर जब युवक पहुंचा तो वहां हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों एक दूसरे के साथ ठगी कर रहे थे। दोनों के बयान पर कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पढ़े पूरी खबर: www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-after-the-withdrawal-of-50-thousand-from-the-account-love-came-on-the-road-19654050.html

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।