Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Top Muzaffarpur News of the day, 03 March 2020, स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, पूर्वी चंपारण में पेट्रोल पंप से 2.30 लाख रुपये की लूट

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Tue, 03 Mar 2020 04:46 PM (IST)

    Top Muzaffarpur News of 03 March 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Top Muzaffarpur News of the day, 03 March 2020, स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, पूर्वी चंपारण में पेट्रोल पंप से 2.30 लाख रुपये की लूट

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 03 March 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

    BRA Bihar University : स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 12 मार्च तक कर सकते आवेदन

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन नामांकन के लिए करीब साढ़े तीन सौ छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया। नामांकन के लिए विद्यार्थी 12 मार्च तक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर आवेदन दे सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से 18 मार्च को मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। इस बार सेंट्रलाइज मेरिट लिस्ट जारी करने की बात कही गई है।

    पूर्वी चंपारण में पेट्रोल पंप से 2.30 लाख रुपये की लूट, इस तरह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

    पूर्वी चंपारण, जेएनएन। जिला अंतर्गत ढाका थाना क्षेत्र के चंदनबारा स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार की रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने नोजल मैन को बंधक बनाकर 2.30 लाख रुपये लूट लिए। बदमाश बाइक से आये और पंप कर्मियों को बंधक बना लिया और बिक्री किए गए रुपये को लूट लिए और आसानी से निकल भागे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।

    Holi 2020 : कोरोना वायरस का असर, इस बार होली पर चीन की नहीं वरन देसी पिचकारी से बरसेगा रंग

    समस्तीपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस का असर इस बार होली के बाजार में साफ दिख रहा। कुछ दुकानों को छोड़ दें तो चाइना मेड आइटम इस बार बाजार में काफी कम दिख रहे। इस बार की होली पर चाइनीज नहीं, देसी पिचकारी से रंग बरसेगा। चाइनीज माल की सप्लाई बाधित होने से देसी की डिमांड बढ़ रही है। निर्माताओं से लेकर थोक विक्रेताओं के पास होली के आइटम खरीदने वालों के आर्डर खूब आ रहे।

    बारिश और ओलावृष्टि से 37 हजार हेक्टेयर की फसल प्रभावित, जानें किस प्रखंड में क्या रही स्थिति

    बारिश और ओलावृष्टि से इलाके की 37935.23 हेक्टेयर में लगी फसलें प्रभावित हुई है। इनमें 7633 हेक्टेयर में लगी फसलें 33 फीसद से अधिक प्रभावित हुई है। जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. केके वर्मा ने इसकी जानकारी दी है। बताते चलें कि 24 व 25 फरवरी को इलाके में हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसल को काफी नुकसान पहुंचा था।