Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवमी-दशमी के लिए मुजफ्फरपुर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, अत‍िर‍िक्‍त जवानों की तैनाती

    By Jagran NewsEdited By: Ajit kumar
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 11:00 AM (IST)

    दुर्गा पूजा व विजयदशमी को लेकर पुलिस लाइन से अतिरिक्त छह सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती। जिले की 452 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति। वाच टावर व सीसी कैमरे से रहेगी निगरानी भीड़ में सादे लिबास में तैनात रहेंगे जवान।

    Hero Image
    विभिन्न मंदिरों में सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं। फाइल फोटो

    मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसलिए बेफिक्र होकर पूजा का आनंद लें। पुलिस प्रशासन की ओर से जिले की 452 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन से छह सौ पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सादे लिबास में भी जवानों की तैनाती

    डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि सभी डीएसपी व थानाध्यक्षों को पूजा के दौरान असमाजिक तत्वों की गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश गया है। पल-पल की खैरियत रिपोर्ट पुलिस कंट्रोल रूम से ली जाएगी। मेला में पाकेटमार व उचक्कों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी जवानों की तैनाती की गई है। शहर के कच्ची-पक्की, रामदयालु गुमटी, गोबरसही चौक, पावर हाउस चौक, बैरिया गोलंबर स्थित दुर्गा मंदिर, जीरोमाइल चौक, पक्की सराय चौक और राज राजेश्वरी देवी मंदिर मिठनपुरा के समीप वाच टावर का भी निर्माण किया गया है। नगर, मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर, अहियापुर, सदर व कटरा थाना क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं।

    आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क :

    पुलिस -- 112

    एंबुलेंस -- 108 व 102

    फायर बिग्रेड -- 101

    डीएम आवास -- 0621-2212105

    एसएसपी आवास -- 0621-2212119

    नगर डीएसपी -- 9431800089

    पूर्वी डीएसपी -- 9431800088

    पश्चिमी डीएसपी --9431800087

    सरैया एसडीपीओ --7970575747

    मिठनपुरा थाना --9431822352

    नगर थाना --9431822336

    सदर थाना - 9431822342

    ब्रहमपुरा थाना - 9431822351

    अहियापुर थाना - 9431822355

    काजीमोहम्मदपुर थाना - 9431822337