Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Muzaffarpur News: गायघाट के ग्रामीण बैंक से तीन बदमाशों ने 10 लाख लूटे

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:36 PM (IST)

    Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने ग्रामीण बैंक से लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए। बैंक क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    लूट की घटना के बाद जांच करते पुलिस अधिकारी। जागरण

     जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव में सोमवार की दोपहर बदमाशों ने हथियार के बल पर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब 10 लाख रुपये लूट लिए। कर्मियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 2.18 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और बैंक में

    घुसकर पिस्टल के बल पर कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने महज चार मिनट के अंदर ही घटना को अंजाम दिया। इसके बाद लुटेरे वहां से भाग निकले। कहा जा रहा है कि दो अपराधियों के हाथ में पिस्टल था व एक के हाथ में चाकू।

    लूट की घटना के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से भाग निकले। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुटी। सूचना पर गायघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एएसपी पूर्वी और ग्रामीण एसपी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।