Muzaffarpur News: गायघाट के ग्रामीण बैंक से तीन बदमाशों ने 10 लाख लूटे
Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने ग्रामीण बैंक से लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए। बैंक कर्मियों को बंधक बनाया गया। बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में दहशत का माहौल है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव में सोमवार की दोपहर बदमाशों ने हथियार के बल पर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब 10 लाख रुपये लूट लिए। कर्मियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 2.18 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और बैंक में
घुसकर पिस्टल के बल पर कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने महज चार मिनट के अंदर ही घटना को अंजाम दिया। इसके बाद लुटेरे वहां से भाग निकले। कहा जा रहा है कि दो अपराधियों के हाथ में पिस्टल था व एक के हाथ में चाकू।
लूट की घटना के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से भाग निकले। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुटी। सूचना पर गायघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एएसपी पूर्वी और ग्रामीण एसपी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।