Muzaffarpur railway junction: फुट ओवरब्रिज को लेकर अपडेट, यूटीएस काउंटर के बारे में भी नई जानकारी
Muzaffarpur railway junction निर्माण कार्य की परेशानी को दूर करने के लिए कार्यालयों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यूटीएस हाल के आगे की दुक ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। मुजफ्फरपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने पर काम शुरू हो गया है। स्टेशन के दक्षिण तरफ समाडी डीपो के पीछे कार्यालयों को शिफ्ट करने के लिए जमीन तैयार की जा रही है। इस बीच यूटीएस हाल के आगे की दुकानों को हटाने का आदेश दिया गया है। एटीएम और पर्यटन विभाग के कार्यालय को पार्सल के पास बाहरी इलाके में ले जाया जाएगा। साधारण श्रेणी के आधे काउंटरों को आरक्षण घर में शिफ्ट किया जाएगा। इन सब कार्यों को सोनपुर डीआरएम नीलमणि ने शीघ्र पूरा करने का कहा गया है। वहीं जंक्शन के पश्चिम की तरफ बन रहे नए फुट ओवरब्रिज को 30 अक्टूबर तक तैयार कर लिया जाएगा। उस पुल के बीच से सभी प्लेटफार्मों पर जाने का रास्ता भी बनेगा। इस बीच आरपीएफ पोस्ट के समीप पुराने फुट ओवरब्रिज को 108 मीटर कनकोर्स बनाने के लिए तोड़ दिया जाएगा। यात्री नये पुल से ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म और स्टेशन पर जाएंगे। उस पुल से बटलर की तरफ से शहर में जा सकते हैं। पूर्वी छोर में आरक्षण कार्यालय के तरफ पुल से उतर कर शहर की ओर जाएंगे।
शनिवार को रेल भूमि विकास प्राधिकारण के अधिकारी ने स्टेशन के अधिकारियों को चिह्नित सभी जगहों को शीघ्र खाली कराकर देने को कहा, ताकि एजेंसी के लोग जल्द काम शुरू कर सकें। मालगोदाम के समीप पंपु पोखर को माल गोदाम बनाया जा रहा है। वर्षा के कारण शनिवार को कार्य नहीं हो सका। रविवार को बेस कैंप के लिए फिर से कार्य शुरू होगा।
दोहरीकरण का प्रथम ट्रायल 22 अगस्त को महवल से चकिया के बीच
मेहसी : मुजफ्फरपुर-सुगौली रेललाइन दोहरीकरण परियोजना का प्रथम ट्रायल 22 अगस्त को महवल मेहसी व चकिया के बीच किया जाएगा। ट्रायल के दौरान नई रेल लाइन पर तेजगति से इंजन का परिचालन किया जाएगा। रेलवे ने आम जनता से ट्रायल के दौरान नई रेल लाइन से दूर रहने की सार्वजनिक रूप से अपील की है। पीडब्लूआई मनराज मीना ने डिप्टी चीफ इंजीनियर आशीष कुमार द्वारा जारी सार्वजनिक घोषणा पत्र के हवाले से यह जानकारी दी है। अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो इस दिन महवल और चकिया के बीच नए रेललाइन पर द्रुतगति से इंजन का परिचालन ट्रायल के रूप में किया जाएगा। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर-सुगौली रेललाइन दोहरीकरण परियोजना इस क्षेत्र के लिए रेलवे का एक महत्वपूर्ण कदम है। इसे मूर्तरूप देने में पूर्व कृषि सह किसान कल्याण मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद व रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह की अहम भूमिका रही है। दोहरीकरण कार्य के पूरा हो जाने पर रेलयात्रियों को घंटों क्रॉसिंग को लेकर समय बर्बाद नहीं करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।