Muzaffarpur News: बहादुरपुर मठ के महंत रात 12 बजे अकेले अपने कमरे में सोने गए, सुबह तीन किमी दूर नदी किनारे मिली लाश
Muzaffarpur News मीनापुर प्रखंड के पानापुर ओपी अंतर्गत बहादुरपुर मठ के महंत रामबाबू सिंह शनिवार की रात करीब 12 बजे अकेले अपने कमरे में सोने गए थे। उसके बाद उनका सेवक वहां से चला गया था। सुबह में उनकी लाश जिस हालत में मिली है उससे तरह तरह की आशंका है।

जागरण संवाददाता, कांटी(मुजफ्फरपुर)। Muzaffarpur News: जिले के मीनापुर प्रखंड के पानापुर ओपी अंतर्गत बहादुरपुर मठ के महंत रामबाबू सिंह का शव मिला है। लोगों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उनका शव रविवार की सुबह सुबह बूढ़ी गंडक नदी के किनारे कीचड़ में सने हालत में मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि महंत का शव मठ से करीब तीन किलोमीटर दूर बूढ़ी गंडक नदी किनारे फेंका पाया गया है। शौच के लिए निकले कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने नदी किनारे शव को देखा और पहचान की। प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है।
सूचना मिलते ही पानापुर ओपी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजने की कवायद शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार महंत रामबाबू सिंह बहादुरपुर मठ में अकेले अपने एक सेवक के साथ रहते थे।
शनिवार की रात करीब 12 बजे वह अपने कमरे में सोने गए थे, उसके बाद उनके सेवक अपने घर को लौट गया था। रात में वह मठ में अकेले थे। उनके स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि महंत का किसी से कोई विवाद नहीं था। घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख जांच में जुट गई है।
अखाड़ाघाट बांध पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
मुजफ्फरपुर : शहर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट बांध इलाके में एक व्यक्ति का शव मिला। मृत व्यक्ति की पहचान उसी इलाके के बैद्यनाथ पटेल (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा। युवक ई रिक्शा चालक था। छानबीन में सिर पर कटने का जख्म मिला है। स्वजन द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।