West Champaran: बगहा में 15 लाख रुपये खर्च से बना बांध पांच दिन में टूटा, फिर समस्या जस की तस
पश्चिम चंपारण में टूटने से पहले उसपर 15 लाख रुपये खर्च किए गए थे फिर भी टूट गया गाइड बांध विभागीय जेई और ठीकेदार की मिलीभगत से लाखों रुपये पानी की तरह ...और पढ़ें

पश्चिम चंपारण, जासं। बांध के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर दिया जाता है। फिर भी स्थिति जस की तस रहती है। ताजा मामला गौतम बुद्धा सेतु पर बने गाइड बांध का है। आठ जुलाई को बांध टूट गया। टूटने से पांच दिन पहले ही उस पर 15 लाख रुपये खर्च किए गए थे। अब सवाल उठ रहा है कि इतना पैसा खर्च किया गया तो बांध कैसे टूट गया। स्थानीय लोगों ने ठीकेदार व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
मधुबनी प्रखंड के धनहा -रतवल गौतम बुद्ध सेतु से पश्चिम मोहन टोला तक जाने वाली गाइड बांध नदी के दबाव से आठ जुलाई को पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। लगभग 200 फीट की दूरी तक नदी ने पूरी तरह से बांध को काट दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि बांध टूटने से पहले संबंधित विभाग के जेई और ठीकेदार ने कागजों में काम करा दिया। भयंकर लूट की। काम के लिए 80 हजार बोरा आवंटित किया गया था। अगर यह बोरा लगाया गया होता तो बांध टूटना नहीं। काम के नाम पर खानापूरी की गई। बांध के टूटने से पांच दिन पहले 12 से 15 लाख रुपये खर्च कर दिए गए। विभाग में भेजी गई एनआर की रिपोर्ट खंगालने के बाद पर्दाफाश हो जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सही से जांच हो संबंधित विभाग के जेई के अलावा कई लोग नपेंगे।
बाढ बचाव कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण, अभियंताओं को दिया निर्देश
वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह सोमवार की शाम ठकराहा प्रखंड स्थित पीपी तटबंध पर हुए बाढ बचाव कार्य का जायजा लिया। अभियंताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि तटबंध की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यदि शिकायत मिली तो अभियंताओं पर कार्रवाई तय है। वहीं विधायक ने क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र की सडकों व पुल पुलिया का भी जायजा लिया। वहां से विधायक कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों से मिल कर सांत्वना दी और सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजा को शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया। जगीरहा पंचायत के भतहवा निवासी जुनाब अली अंसारी,जगीरहा निवासी महात्म राम व ठकरहा निवासी विकास ङ्क्षसह के शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। मौके पर डब्ल्यू ङ्क्षसह, विनोद यादव, अधिवक्ता राजेश ङ्क्षसह, विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र तिवारी, मनोज साह, मुन्नी लाल चौधरी आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।