मुजफ्फरपुर में बागमती का बढ़ा जलस्तर, कटरा में पीपा पुल के एप्रोच पर पानी चढ़ने से आवागमन में हो रही परेशानी
Muzaffarpur News बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही समस्याओं का अंबार खड़ा हो गया है। बकुची कालेज से चौक तक लगभग एक किलोमीटर में जलजमाव है। इसकी वजह से पार करना अत्यंत कठिन हो गया है। प्रखंड की 14 पंचायतें बागमती नदी के उत्तर भाग में स्थित हैं। सभी जगह परेशानी ही हो रही है।

संवाद सहयोगी, कटरा (मुजफ्फरपुर)। बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बकुची घाट स्थित पीपा पुल का एप्रोच पथ डूब गया है। इससे आवागमन बाधित हो गया है, हालांकि यह मार्ग प्रखंड की लाइफ लाइन होने के कारण पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों के लिए खुला रहा, लेकिन तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए आवागमन निषेध है।
बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही समस्याओं का अंबार खड़ा हो गया है। बकुची कालेज से चौक तक लगभग एक किलोमीटर में जलजमाव है, जिसे पार करना अत्यंत कठिन हो गया है। लोगों की मजबूरी है कि उन्हें किसी भी तरह इस मार्ग को पार करना है।
उल्लेखनीय है कि प्रखंड की 14 पंचायतें बागमती नदी के उत्तर भाग में स्थित हैं। यहां के लगभग दो लाख लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए पीपा पुल से नदी पार कर प्रखंड मुख्यालय, रजिस्ट्री कार्यालय, थाना या बैंक जाना पड़ता है।
मार्ग अवरुद्ध होने से जरूरतमंद लोगों के लिए भीषण कठिनाई उत्पन्न हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बागमती नदी पर एक आरसीसी पुल की आवश्यकता है, क्योंकि यह कटरा-औराई प्रखंड के अलावा सीतामढ़ी और दरभंगा के सड़क मार्ग को जोड़ता है।
बागमती पर पुल की मांग लंबे समय से उठती रही है। वर्ष 2012 में क्षेत्रीय मुखिया अशोक साह ने पुल की मांग के लिए आमरण अनशन किया था, जिसे क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन पर तोड़ा गया। यह अलग बात है कि यह आश्वासन अधूरा रह गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।