'कौन हैं राजबल्लभ...', तेजस्वी की पत्नी पर विवादित बयान देने वाले पूर्व विधायक पर बोले तेज प्रताप
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को पहचानने से इनकार किया। तेजस्वी यादव की पत्नी पर राजबल्लभ की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर तेज प्रताप ने कहा कि वे उन्हें नहीं जानते। उन्होंने राजबल्लभ को आपराधिक छवि का व्यक्ति बताया और कहा कि ऐसे लोगों का पतन तय है। चंद्रग्रहण के कारण तेज प्रताप बाबा गरीबनाथ की पूजा भी नहीं कर सके।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को पहचानने से इनकार कर दिया है।
रविवार को यहां बाबा गरीबनाथ की पूजा करने आए तेज प्रताप से जब राजबल्लभ के तेजस्वी यादव की पत्नी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, कौन है राजबल्लभ?
बाद में उन्होंने कहा कि एक आपराधिक छवि का आदमी क्या बोलेगा। इससे पहले तेज प्रताप बाबा गरीबनाथ की पूजा नहीं कर सके।
चंद्रग्रहण को लेकर सूतक काल की वजह से मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। उनका मंदिर परिसर में मुख्य पुजारी विनय पाठक, अभिषेक पाठक ने स्वागत किया।
वहीं, राजबल्लभ यादव द्वारा तेजस्वी की पत्नी पर दिए गए विवादित बयान पर तेजप्रताप ने कहा कि वह आपराधिक छवि के लोग हैं। ऐसे लोगों का पतन होना तय है।
यह भी पढ़ें-यह भी पढ़ें- लालू यादव की बहू पर पूर्व मंत्री राजबल्लभ का विवादित बयान, बिहार में गरमाई राजनीति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।