BRA Bihar University : बिना पाठ्यक्रम के दी जा रही शिक्षा, असमंजस में स्नातक फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी
BRA Bihar University चार वर्षीय स्नातक कोर्स के फोर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं लेकिन सिलेबस अभी तक तैयार नहीं है। एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स के पांच विषयों के पाठ्यक्रम का इंतजार है। केवल दो विषयों का पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय को मिला है। छात्रों को बास्केट आफ सब्जेक्ट्स का भी इंतजार है जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुरः BRA Bihar University: चार वर्षीय स्नातक कोर्स में फोर्थ सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं की कक्षाएं पिछले महीने से ही शुरू है, लेकिन अब तक इनका पाठ्यक्रम तैयार नहीं हो सका है। इस कारण छात्र-छात्राओं की परेशानी लगातार बढ़ रही है।
पांच विषयों की होनी है पढ़ाई
फोर्थ सेमेस्टर में एइसी यानी एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स के तहत विद्यार्थयों के लिए पांच विषयों की पढ़ाई होनी है। इसमें स्काउट एंड गाइड, एनसीसी, एनजीओ, सोशल सर्विस और स्पोर्ट्स का पाठ्यक्रम तैयार होना है। इसके लिए ग्रीष्मावकाश से पहले ही कुलपति प्रो. डीसी राय के निर्देश पर पांच विषयों के पाठ्यक्रम के निर्माण के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया था।
दो ही विषयों का पाठ्यक्रम तैयार
अब तक केवल दो ही विषयों का पाठ्यक्रम तैयार कर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया गया है। सभी विषयों का पाठ्यक्रम तैयार नहीं होने के कारण छात्र-छात्राएं एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। छात्र अपने कालेजों से लेकर विश्वविद्यालय पहुंचकर इसकी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
दूसरी ओर सत्र 2023-27 में नामांकित चार वर्षीय स्नातक कोर्स के विद्यार्थियों के लिए कक्षाओं का संचालन तो शुरू हो गया है, लेकिन अब तक बास्केट आफ सब्जेक्ट तक जारी नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि पांच विषयों के पाठ्यक्रम तैयार नहीं होने से इसमें भी देरी हो रही है।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डा. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स के तहत फोर्थ सेमेस्टर में विद्यार्थियों को पांच पेपर की पढ़ाई होनी है। दो विषय का पाठ्यक्रम तैयार कर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया गया है। शीघ्र ही बाकी विषयों के लिए सिलेबस निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
थर्ड सेमेस्टर के लिए अक्टूबर में जारी हुई थी सूची
चार वर्षीय स्नातक कोर्स के थर्ड सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न संकायों के तहत मेजर, माइनर, एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स, स्किल एन्हांसमेंट कोर्स समेत अन्य का विवरण भी सितंबर महीने में जारी किया गया था। इसके बाद कई कालेजों में नामांकित छात्र-छात्राओं ने उसी के अनुसार एइसी समेत अन्य पत्रों की पढ़ाई शुरू की थी।
अब तक नोडल विभाग निर्धारित नहीं कर सका विश्वविद्यालय
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स लागू होने के बाद दो शैक्षणिक सत्रों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तीसरे सत्र में नामांकन के लिए प्रक्रिया चल रही है लेकिन अब तक विद्यार्थियों के लिए वैल्यु एडेड कोर्स, स्किल एन्हांसमेंट कोर्स समेत अन्य पत्रों की पढ़ाई के लिए नोडल विभाग तय नहीं हो सके हैं। इन कोर्स का संचालन किस विभाग के तहत कराई जाए। इनकी इंटरनल परीक्षा में किन विषयों के शिक्षक शामिल होंगे और उसकी रूपरेखा क्या होगी।
अब तक तक बगैर नोडल विभाग तय हुए ही कई सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हो चुके हैं। फर्स्ट सेमेस्टर में सबसे अधिक छात्र स्वच्छ भारत पत्र की पढ़ाई करते हैं। कालेजों में इसकी पढ़ाई किस विभाग के तहत होगी यह अब तक तय नहीं हो सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।