Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR: वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों को प्रदर्शित करने के लिए प्रशासन की ओर से की गई विशेष व्यवस्था

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:42 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। कांटी और मड़वन में गणना प्रपत्र अपलोड करने की गति धीमी होने पर चिंता जताई गई। दो दिनों में 95% अपलोडिंग का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2025 की मतदाता सूची सोमवार को प्रकाशित की जाएगी और कैंपों के माध्यम से दावों और आपत्तियों का समाधान किया जाएगा।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर किया जा रहा है। कांटी व मड़वन में गणना प्रपत्र से संबंधित दस्तावेज प्राप्त व अपलोड करने की गति धीमी है।

    इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने चिंता जताई है। संबंधित ईआरओ व एईआरओ को विशेष रूप से सक्रियता दिखाने का निर्देश दिया है। रविवार को विधानसभा चुनाव के सफल व सुचारु संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों की विधानसभावार समीक्षा की गई। उन्होंने गणना प्रपत्र से संबंधित दस्तावेज की प्राप्ति व अपलोड कार्य का अपडेट लिया। कहा कि दो दिनों अंदर कम से कम 95 प्रतिशत अपलोडिंग कार्य हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई होगी।

    आयोग का मूल उद्देश्य निर्वाचक सूची की शुद्धता, पारदर्शिता व समयबद्धता के साथ पूर्णता सुनिश्चित करना है। डीएम ने कहा कि ऐसे मतदाताओं की अलग सूची विधानसभावार व मतदान केंद्रवार तैयार है।

    जिनका नाम वर्ष 2025 की सूची में शामिल था, लेकिन एक अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में शामिल नहीं है। यह विशेष सूची सोमवार को जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों, नगर निकाय कार्यालयों, पंचायत कार्यालयों व मतदान केंद्रों के सूचना पट्ट पर प्रकाशित की जाएगी।

    इसका संधारण कर प्रमाणपत्र भी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। निर्वाचक सूची के प्रकाशन संबंधित प्रमाणपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, पंचायत सचिव एवं मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में भेजें और इसे संधारित करें।

    प्रकाशन प्रक्रिया में उपस्थित व्यक्तियों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे व तस्वीर संधारित की जाएगी। इसे जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड करने का निर्देश दिया ताकि आमजन अवलोकन कर सकें और पारदर्शिता बनी रहे।

    कैंप के संचालन की करें निगरानी

    विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत प्रखंडों व नगर निकायों में कैंपों की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रत्येक दावा- आपत्ति को नियमानुसार प्राप्त कर ससमय निष्पादित किया जाए। किसी भी योग्य मतदाता का नाम त्रुटिवश सूची से वंचित नहीं रहे तथा किसी प्रकार का गलत विलोपन न हो।

    इसके लिए आयोग के दिशा निर्देश का दृढ़ता से अनुपालन करें। मतदान कार्यों के सुचारु संचालन में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। विधानसभावार सेक्टर पदाधिकारियों की सूची शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा। विशेष रूप से मीनापुर, सकरा व साहेबगंज विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों की लंबित सूची अविलंब सौंपने का निर्देश दिया।