Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर बागमती परियोजना की भूमि के मुआवजा का समाधान शीघ्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Feb 2022 02:15 AM (IST)

    बागमती परियोजना के अधीन अर्जित भूमि के मुआवजा भुगतान से संबंधित समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कई बिदुओं पर निर्देश दिए।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर बागमती परियोजना की भूमि के मुआवजा का समाधान शीघ्र

    मुजफ्फरपुर। बागमती परियोजना के अधीन अर्जित भूमि के मुआवजा भुगतान से संबंधित समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कई बिदुओं पर निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि औराई और गायघाट विधानसभा के अंतर्गत बेनीबाद से लेकर औराई कटौझा तक बागमती परियोजना के अंतर्गत दाएं और बाएं भाग का(बांध) निर्माण हो रहा है। इस निर्माण में बचे हुए कार्य को पूरा करना है। किसानों का भुगतान करना है। 20 फीसद की राशि का भुगतान में जो विलंब हो रहा है उसे क्रियान्वित कराना है। साथ ही जिस गांव का अधियाचना नहीं हुआ है, जिसका गजट पंचाट हो चुका है आदि बिदुओं पर मंत्री ने समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में प्रभावित गांव के किसान भी उपस्थित थे। उन्होंने अपनी समस्याओं को रखा। उपस्थित अधिकारियों द्वारा उनके समस्याओं को गौर से सुना गया। उनके समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की बात कही गई। मंत्री ने भू-अर्जन पदाधिकारी एवं बागमती प्रमंडल के अभियंताओं को निर्देश दिया कि दोनों विभाग समन्वय के साथ कार्य करते हुए किसानों के हित के मद्देनजर मुआवजा भुगतान की दिशा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें। कहा कि वे अपने स्तर से लंबित कार्यो के निष्पादन की दिशा में हर स्तर पर सहयोग करने को तैयार हैं, ताकि पीड़ित परिवारों की समस्याओं का समाधान हो सके। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा मकानमय सहन योजना ,बागमती दायां तटबंध, बागमती बायां तटबंध, बागमती बांध के बीच पडऩे वाले विस्थापित परिवारों को पुर्नवासित करने हेतु भूअर्जन के संबंध में मंत्री ने ने कहा कि जनहित से जुड़े इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। मुआवजा भुगतान के समस्या के निराकरण करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि ससमय इसका समाधान हो सके। बैठक में निदेशक भू अर्जन सुशील कुमार, डीएम प्रणव कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, डीसीएलआर पूर्वी एवं पश्चिमी तथा विभिन्न अंचलों से आए सीओ समेत अन्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें