Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter: कैसे आ रहा अनाप-शनाप बिजली बिल? मीटर में इस गड़बड़ी को देखकर उड़े विभाग के होश, अब दिया ये आदेश

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 11:43 AM (IST)

    स्मार्ट मीटर में लगातार खराबी को लेकर हर रोज नई बातें सामने आ रही हैं। हाल ही में एक कस्टमर का बिजली बिल 36 लाख तक पहुंच गया था। इस बात की शिकायत बिजली विभाग तक पहुंची। जब अधिकारियों ने जांच शुरू की तो उनके होश उड़ गए। उन्हें पता चला कि 226 का बिल 36 लाख तक पहुंच गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। स्मार्ट मीटर भी डिफेक्टिव निकल रहे हैं। इसके चलते उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल आने लगा है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कटरा प्रखंड के मोहनपुर-निवासी कामेश्वर साह को 36 लाख रुपये का बिल आ गया था। इतनी अधिक राशि केवल जून की आ गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे उपभोक्ता के होश उड़ गए थे। स्मार्ट मीटर लगने के पहले प्रतिमाह 15 से 20 यूनिट बिजली की खपत होती थी और समय से वह भुगतान करते रहे हैं। जून में स्मार्ट मीटर लगने के बाद 36 लाख 92 हजार 731 रुपये का बिल आ गया है।

    खबर छपने के बाद बिजली विभाग ने लिया संज्ञान

    सरकारी अनुदान की राशि 23 हजार समायोजित करने के बाद भी 15 लाख 43 हजार 731 रुपये जमा करने का नोटिस दिया गया। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी, श्रवण ठाकुर ने संज्ञान लिया है।

    उन्होंने इसकी जांच कराई तो पता चला कि सेक्योर द्वारा रीडिंग सही डाली गई थी, लेकिन मीटर डिफेक्टिव के कारण रीडिंग में गड़बड़ी आ गई। उन्होंने जांच कर सही बिल का मूल्यांकन किया। उसके बाद उपभोक्ता का बिजली बिल घट कर 226 रुपये आ गया।

    बिजली विभाग के अधिकारी ने क्या कहा?

    विद्युत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मीटर डिफेक्टिव की जांच की जा रही है। दूसरा मीटर लगाने का आदेश दिया गया है। उपभोक्ता को किसी प्रकार की अब परेशानी नहीं होगी। इधर मीनापुर प्रखंड के वासुदेव छपरा गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद ने जेई को पत्र लिखकर अनाप-शनाप बिजली बिल को सही करने का आग्रह किया है।

    उनका कहना है कि हर महीने बिजली बिल देते हैं। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद 1,50512 रुपये का बिल आ गया। उन्होंने जांच कर सही करने का आग्रह किया है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद विद्युत कार्यपालक अभियंता ने जांच का आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ें-

    16 लाख ग्राहकों का एक झटके में खत्म हो जाएगा बिजली कनेक्शन! Smart Meter से जुड़ी है समस्या, तुरंत करना होगा ये काम

    Smart Meter : उनके यहां पुराना कनेक्शन क्यों? स्मार्ट मीटर को लेकर शहर में हलचल, बिजली विभाग पर लोगों ने उठाए सवाल

    comedy show banner
    comedy show banner