Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sheikhpura News: किशोरियों की खरीद-फरोख्त में चतुर्भुज के कई लोग शामिल, पुलिस ने तेज की तलाश; मोबाइल नंबर किए जा रहे ट्रैक

    By Sanjiv Kr SinhaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 03:28 PM (IST)

    शेखपुरा पुलिस का कहना है कि नाबालिग व किशोरियों को अगवा करके उनसे अनैतिक कार्य कराने वाले बड़े गिरोह से आजाद का संपर्क है। आजाद के पूछताछ पर किशोरी को अगवा करने वाले शेखपुरा जिले के धारी गांव के मानव तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई लेकिन वह नहीं पकड़ा जा सका।

    Hero Image
    किशोरियों की खरीद-फरोख्त में चतुर्भुज के कई लोग शामिल, पुलिस ने तेज की तलाश

    जागरण टीम, मुजफ्फरपुर/शेखपुरा। किशोरी को अपहरण कर उसे बेचने वाले गिरोह के तस्करों से आजाद के साथ चतुर्भुज स्थान इलाके के कई लोगों का संपर्क हैं। इन सभी के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गई है। इसमें चतुर्भुज स्थान की एक महिला समेत अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं। उनके मोबाइल नंबर को रडार पर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेखपुरा पुलिस का कहना है कि नाबालिग व किशोरियों को अगवा करके उनसे अनैतिक कार्य कराने वाले बड़े गिरोह से आजाद का संपर्क है। आजाद के पूछताछ पर किशोरी को अगवा करने वाले शेखपुरा जिले के धारी गांव के मानव तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई, लेकिन वह नहीं पकड़ा जा सका। पुलिस ने अभी उसका नाम गुप्त रखा है।

    करंडे थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने क्या बताया?

    करंडे थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि धारी गांव के मानव तस्कर ने इस किशोरी को डेढ़ लाख रुपये में मुजफ्फरपुर के मो. आजाद के हाथों बेचा था। वह अनैतिक काम करा रहा था। वहां किशोरी के हाथ किसी तरह मोबाइल लग गया, तो उसने घर वालों को काल करके आपबीती सुनाई। तब किशोरी के स्वजन की शिकायत पर करंडे थाने की पुलिस ने मोबाइल नंबर का डिटेल लेकर चतुर्भुज स्थान स्थित आजाद के घर पर छापेमारी कर किशोरी को मुक्त कराया। वहां से आरोपित मो. आजाद भी पकड़ लिया गया।

    थानाध्यक्ष ने बताया किशोरियों को अगवा कर उसे गलत काम में धकेलने वाले इस गिरोह में अब तक छह लोगों को चिह्नित किया गया है। सभी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरोह के लोग एक किशोरी को कुछ दिन अपने पास रखकर फिर दूसरे गिरोह के हाथों बेच देते हैं।

    बता दें कि किशोरी को अगवा करके उसे बिहारशरीफ में ही मो़ आजाद के हाथों सौंप दिया था। आजाद पहले से अपना वाहन लेकर बिहारशरीफ में तैयार बैठा था। बता दें कि चतुर्भुज स्थान का इलाका अनैतिक कार्य को लेकर पहले से बदनाम है। पूर्व में भी कई किशोरियों को इस इलाके से मुक्त कराया जा चुका है।

    ये भी पढ़ें- Sheikhpura News: नाबालिग से देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपित को किया काबू; 1.5 लाख में हुआ था सौदा

    ये भी पढ़ें- Bihar News: लखीसराय फायरिंग के मुख्य आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की तैयारी, पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, छठ के दिन बरसाई थीं गोलियां