Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: लखीसराय फायरिंग के मुख्य आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की तैयारी, पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, छठ के दिन बरसाई थीं गोलियां

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 02:57 PM (IST)

    Lakhisarai Firing News बिहार के लखीसराय हत्याकांड में पुलिस ने तेजी से एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने आज मुख्य आरोपित आशीष चौधरी के पंजाबी मोहल्ला स्थित घर पर गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया है। इस अपराधी पर पुलिस ने पहले ही 50 हजार का इनाम जारी कर रखा है। अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कुर्की जब्ती की जाएगी।

    Hero Image
    लखीसराय फायरिंग के मुख्य आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया (जागरण)

     डिजिटल डेस्क, लखीसराय। बीते 20 नवंबर को एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या और तीन को जख्मी कर देने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित आशीष चौधरी के पंजाबी मोहल्ला स्थित घर पर गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया है। इस अपराधी पर पुलिस ने पहले ही 50 हजार का इनाम जारी कर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की कई टीम छापेमारी कर रही है लेकिन उसका सुराग नहीं मिल रहा है। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन प्राथमिकी आरोपित को जेल भेजी है। छठ पूजा के दिन घटित इस घटना के बाद से लखीसराय में सत्ता और विपक्ष भी आमने सामने है।

    भाजपा एक दिसंबर को करेगी प्रदर्शन

    भाजपा एक दिसंबर को पुलिस की नाकामी और मृतक के स्वजन को नौकरी, मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने वाली है। इससे एक दिन पूर्व पुलिस ने कबैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में आशीष चौधरी के घर पर इश्तहार चिपकाया है।

    आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई

    तय समय पर आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी हो की अपने पड़ोसी दुर्गा झा के प्रेम में आशीष चौधरी ने दुर्गा झा, इसके पिता शशिभूषण झा, भाई राजनंदन झा, चंदन झा, भाभी लवली झा एवं प्रीति झा को गोली मार दी थी। जिसमें दुर्गा एवं उसके दोनों भाई की मौत हो गई। जबकि पिता और भाभी जख्मी हालत में इलाजरत है।

    यह भी पढ़ें

    KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम

    KK Pathak: बिहार में डर तो नहीं लग रहा? केके पाठक के सवाल पर यूपी की शिक्षिकाओं ने दिया गजब का जवाब