Bihar News: लखीसराय फायरिंग के मुख्य आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की तैयारी, पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, छठ के दिन बरसाई थीं गोलियां
Lakhisarai Firing News बिहार के लखीसराय हत्याकांड में पुलिस ने तेजी से एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने आज मुख्य आरोपित आशीष चौधरी के पंजाबी मोहल्ला स्थित घर पर गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया है। इस अपराधी पर पुलिस ने पहले ही 50 हजार का इनाम जारी कर रखा है। अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कुर्की जब्ती की जाएगी।

डिजिटल डेस्क, लखीसराय। बीते 20 नवंबर को एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या और तीन को जख्मी कर देने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित आशीष चौधरी के पंजाबी मोहल्ला स्थित घर पर गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया है। इस अपराधी पर पुलिस ने पहले ही 50 हजार का इनाम जारी कर रखा है।
पुलिस की कई टीम छापेमारी कर रही है लेकिन उसका सुराग नहीं मिल रहा है। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन प्राथमिकी आरोपित को जेल भेजी है। छठ पूजा के दिन घटित इस घटना के बाद से लखीसराय में सत्ता और विपक्ष भी आमने सामने है।
भाजपा एक दिसंबर को करेगी प्रदर्शन
भाजपा एक दिसंबर को पुलिस की नाकामी और मृतक के स्वजन को नौकरी, मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने वाली है। इससे एक दिन पूर्व पुलिस ने कबैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में आशीष चौधरी के घर पर इश्तहार चिपकाया है।
आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई
तय समय पर आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी हो की अपने पड़ोसी दुर्गा झा के प्रेम में आशीष चौधरी ने दुर्गा झा, इसके पिता शशिभूषण झा, भाई राजनंदन झा, चंदन झा, भाभी लवली झा एवं प्रीति झा को गोली मार दी थी। जिसमें दुर्गा एवं उसके दोनों भाई की मौत हो गई। जबकि पिता और भाभी जख्मी हालत में इलाजरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।