Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak: बिहार में डर तो नहीं लग रहा? केके पाठक के सवाल पर यूपी की शिक्षिकाओं ने दिया गजब का जवाब

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 10:01 AM (IST)

    Bihar News बिहार के भोजपुर में ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचने के बाद बीपीएससी के नवनियुक्त शिक्षकों को केके पाठक ने कई नसीहतें दीं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को 15 किलोमीटर के दायरे में घर लेना है नहीं तो फिर वह नौकरी छोड़ दें। हालांकि उन्होंने इस दौरान शिक्षकों के साथ मजाक भी किया। उन्होंने बिहार के माहौल के बारे में पूछा और सैलरी को लेकर भी बात की।

    Hero Image
    भोजपुर के ट्रेनिंग सेंटर में बीपीएससी अभ्यर्थियों से बात करते केके पाठक (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, भोजपुर। KK Pathak: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आज कल रोज किसी न किसी स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। केके पाठक के कड़े तेवर से स्कूल के नवनियुक्त शिक्षक से लेकर प्रधानाध्यापक तक वाकिफ हैं। इसी क्रम में इस बार केके पाठक भोजपुर के एक ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंचे थे लेकिन इस बार उनका अंदाज अलग ही दिख रहा था। एकदम नरम मूड में दिख रहे थे। पूरी तरह से मजाकिया मूड में दिख रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंचते ही केके पाठक (kk pathak) नवनियुक्त शिक्षकों से हंसी मजाक करते हुए बात करने लगे। हालांकि, वह निर्धारित समय से थोड़ा लेट हो गए थे जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी। केके पाठक ने शिक्षकों से बात करते हुए पूछा कि यहां अरवल के रहने वाले कौन हैं तो कुछ महिला शिक्षकों ने हाथ उठाया।

    लेकिन केके पाठक ने जैसे ही पूछा कि बिहार के बाहर रहने वाले कौन कौन हैं तो इसपर अधिकांश महिला नवनियुक्त शिक्षकों ने हाथ उठा लिया। एक समय के लिए केके पाठक भी हैरान रह गए और सोच में पड़ गए।

    बिहार में डर तो नहीं लग रहा?: केके पाठक

    हालांकि, इसके बाद केके पाठक (KK Pathak) ने हंसी मजाक के अंदाज में सभी नवनियुक्त शिक्षकों से बात करना शुरू किया। उन्होंने पूछा कि बिहार में कैसा महसूस हो रहा है, इसपर महिला शिक्षकों ने जवाब देते हुए कहा कि सर बहुत अच्छा। फिर उन्होंने पूछा कि बिहार को लेकर जो भ्रांतियां थी वह दूर हो गई न? इस पर सभी शिक्षकों ने कहा कि जी सर।

    फिर केके पाठक ने कहा कि आपलोग अपने अभिभावक को बता दीजिए कि सब कुछ सही चल रहा है यहां। जैसा आपलोग सोच रहे थे वैसा कुछ भी नहीं है। केके पाठक ने कहा कि यह ट्रेनिंग सेंटर तो इंटेरियर में है फिर भी सबकुछ सही है।

    सैलरी को लेकर केके पाठक ने दिया भरोसा

    केके पाठक ने कहा कि आपलोग चिंता मत कीजिए, जैसे ही आपलोगों की ट्रेनिंग पूरी होगी वैसे ही आपलोगों की ज्वॉइनिंग हो जाएगी। हमलोग यह भी कोशिश कर रहे हैं कि आपलोगों की सैलरी भी दिसंबर में आ जाए। इसके बाद केके पाठक ने प्रिंसिपल से कहा कि अगर इनका अकाउंट खुल गया है तो चेकबुक भी 15 दिन के भीतर दिलवा दीजिए।

    पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल को भी संभालना हैः केके पाठक

    केके पाठक ने सभी शिक्षकों से कहा कि पढ़ाई की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए बच्चों को पढ़ाना है। स्कूल के रखरखाव को भी देखना है। उन्होंने कहा कि आपलोग कमजोर बच्चे पर विशेष ध्यान दें।

    यह भी पढ़ें

    KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम

    KK Pathak: केके पाठक के 10 कड़े फैसले जिनसे सुधरने लगी बिहार की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों ने भी पकड़ी अपनी रफ्तार