Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur: अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ी कार्रवाई, सात थानाध्यक्ष व छह सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

    Bihar News वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ आठ में से सात थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा विभिन्न थानों में पदस्थापित छह सब इंस्पेक्टरों को भी लाइन हाजिर किया गया है। इसकी जानकारी सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वरीय पुलिस अधीक्षक ने खुद दी है।

    By Arun Kumar JhaEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 31 Jul 2023 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    मुजफ्फरपुर के सात थानाध्यक्ष व छह सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ी कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कमर कस ली है। राकेश कुमार ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ आठ में से सात थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर (स्थानांतरण) कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइन हाजिर किए जाने वाले थानाध्यक्षों की लिस्ट

    लाइन हाजिर किए जाने वालों में नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह, अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, मिठनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिंह, सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा, काजी मोहम्मदपुर थानध्यक्ष दिगंबर कुमार, बेला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष नवीन एवं साइबर थाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार शामिल हैं।

    छह सब इंस्पेक्टर भी लाइन हाजिर

    इसके अलावा, विभिन्न थानों में पदस्थापित छह सब इंस्पेक्टरों को भी लाइन हाजिर किया गया है। इसमें नगर थाना के सब इंस्पेक्टर जैनेंद्र कुमार झा, एलटीएफ के सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार, सदर थाना के सब इंस्पेक्टर अजय पासवान, नसीम अंसारी, मीनापुर के सब इंस्पेक्टर सुनील पंडित, ब्रह्मपुरा के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार व अहियापुर के सब इंस्पेक्टर अर्जुन पाल शामिल हैं।

    प्रेस कांफ्रेंस में वरीय पुलिस अधीक्षक क्या बोले?

    इसकी जानकारी सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने खुद दी है। इस दौरान वहां नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह भी मौजूद थे।

    एक सवाल के जबाव में वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन सभी थानाध्यक्षों के काम की पूरी समीक्षा के बाद लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं की समीक्षा की गई है। इसमें अपराध नियंत्रण में किसी थानाध्यक्ष के असफल रहने की बात सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन सभी थानों में नए थानाध्यक्षों की पदस्थापना की जाएगी।