Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Salary: केके पाठक के शिक्षा विभाग से आई बड़ी खबर, हजारों शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन बंद

    दो हजार से अधिक शिक्षकों का भुगतान जनवरी से बाधित है। दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने की वजह से घर की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। सुधीर कुमार नामक शिक्षक ने बताया कि पैसे के अभाव में बच्चों का पठन-पाठन बाधित है। एक अन्य शिक्षक ने बताया कि पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने वेतन बंद कर रखा है।

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 08 Mar 2024 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    केके पाठक के शिक्षा विभाग से आई बड़ी खबर, हजारों शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन बंद

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। प्राथमिक, मध्य व उच्च माध्यमिक स्कूल के करीब दो हजार से अधिक शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन के अभाव में उनकी स्थिति खराब हो गई है। दूसरी ओर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों का भी वेतन दो महीने से बाधित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे प्रकरण में सबसे बड़ी बात यह कि विभाग के सभी अधिकारियों का जनवरी महीने का वेतन भुगतान हो चुका है। शिक्षा अधिकारियों की मानें तो आवंटन नहीं होने की वजह से भुगतान नहीं हो रहा है। आवंटन प्राप्त होने के साथ ही कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

    दो हजार से अधिक शिक्षकों का भुगतान जनवरी से बाधित है। दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने की वजह से घर की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। सुधीर कुमार नामक शिक्षक ने बताया कि पैसे के अभाव में बच्चों का पठन-पाठन बाधित है।

    एक अन्य शिक्षक ने बताया कि पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने वेतन बंद कर रखा है।

    चल अचल संपत्ति के पेच में फंसा वेतन

    चल-अचल संपत्ति के पेच में शिक्षकों का वेतन फंसा है। दिसंबर में ही प्रत्येक शिक्षक को चल-अचल संपत्ति का ब्योरा देना होता है। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने संपत्ति के ब्योरे के अलावा आयकर का हिसाब भी नहीं दिया है। जिलाधिकारी ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है। चल-अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं देने पर अधिकारी व कर्मचारी को चिह्नित कर वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया है। विभाग के इस कदम से शिक्षकों की बचैनी बढ़ गई है।

    ये भी पढ़ें- Deled Joint Entrance Test 2024: डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख आ गई सामने, जुलाई में शुरू होगा नया सत्र

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: इन शिक्षकों की नौकरी पर खतरा, सक्षमता परीक्षा के फॉर्म से हुआ बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा