Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर: 'रोड फोरलेन बने या ना बने, पर मंदिर-मस्जिद नहीं हटेंगे'; जिद पर अड़े लोग, DM ने निकाला ये तोड़

    By Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 01:00 PM (IST)

    Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर-हाजीपुर और मझौली-चोरौत फोरलेन पर कई धार्मिक स्थल स्थित हैं। स्थानीय लोग धार्मिक स्थलों को हटाने का विरोध कर रहे हैं। हालांकि मुआवजे का भुगतान भी कर दिया गया है। डीएम को जब निर्माण कार्य में आ रही परेशानियों से अवगत कराया गया तो उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर: 'रोड फोरलेन बने या ना बने, पर मंदिर-मस्जिद नहीं हटेंगे'; जिद पर अड़े लोग, DM ने निकाला ये तोड़

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। निर्माणाधीन फोरलेन पर स्थित धार्मिक स्थलों को हटाने के कारण कई जगहों पर विवाद उत्पन्न हो रहा है। स्थानीय लोग इन्हें हटाने का विरोध कर रहे हैं।

    प्रशासनिक स्तर से कई बार प्रयास भी किया गया, लेकिन लोगों के विरोध के कारण इसे हटाया नहीं जा सका। पिछले दिनों डीएम प्रणव कुमार ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

    मुआवजे के भुगतान के बाद भी दिक्कतें बरकरार

    संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा उक्त परेशानी से अवगत कराया गया। बताया गया कि स्थल हटाने से संबंधित सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। मुआवजे का भुगतान भी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बावजूद भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसपर डीएम ने निर्देश दिया गया कि जहां पर से धार्मिक स्थल को हटाया जाना है। वहां स्थानीय लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की जाए।

    निर्माण कार्य में आ रही परेशानियों से अवगत कराया जाए। साथ ही भविष्य में होने वाले इस निर्माण कार्य के लाभ भी बताए जाएं। इसके बाद वहां के लोगों की स्वीकृति लेते हुए इसे अविलंब हटाया जाए।

    क्या है मामला?

    बता दें कि मझौली-चोरौत और मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन में धार्मिक स्थल को हटाने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा एक मामला साहेबगंज से भी जुड़ा है। इन जगहों पर शांति समिति की बैठक कर मामले का निपटारा करने का निर्देश दिया गया है।

    ये भी पढ़ें - 

    बिहार में एक और Seema Haider, पति गया परदेस; पत्नी तीन बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार

    सफाईकर्मियों से साढ़े पांच घंटे चली वार्ता, नेताओं ने कहा- इन मांगों पर सहमति बनी; फिर हड़ताल जारी क्यों?