Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रक्सौल–हल्दिया एक्सप्रेसवे: जिले के 72 गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण, 36 किमी से गुजरेगा प्रोजेक्ट

    By Ajit kumarEdited By: Ajit kumar
    Updated: Tue, 30 Dec 2025 07:01 PM (IST)

    Raxaul Haldia Expressway: रक्सौल–हल्दिया एक्सप्रेसवे बिहार में केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके लिए मुजफ्फरपुर के 72 गांवों में भूमि ...और पढ़ें

    Hero Image

    Expressway Project Bihar: अगले चरण में मुआवजा निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होगी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। Raxaul Haldia Greenfield Expressway: बिहार से बंगाल तक सीधी और तेज़ सड़क कनेक्टिविटी देने वाले रक्सौल–हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत जिले के 72 गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। प्रस्तावित एक्सप्रेसवे जिले में करीब 36 किलोमीटर लंबाई में गुजरेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट एनएचएआइ को भेजी गई 

    भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला स्तर पर सामाजिक प्रभाव आंकलन (SIA) से जुड़ी रिपोर्ट तैयार कर सीओ द्वारा एनएचएआई (NHAI) को भेज दी गई है। रिपोर्ट में एक्सप्रेसवे से प्रभावित गांवों, किसानों और रैयतों का विस्तृत ब्योरा शामिल है। 

    पांच अंचलों के गांव होंगे प्रभावित 

    जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेसवे का प्रस्तावित मार्ग जिले के पांच अंचलों से होकर गुजरेगा। इन अंचलों के कुल 72 गांवों में जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता पड़ेगी। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, प्रभावित गांवों की सूची तैयार कर ली गई है और अगले चरण में मुआवजा निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होगी। 

    37 मीटर चौड़े ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का प्रस्ताव 

    रक्सौल–हल्दिया एक्सप्रेसवे को ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा। एक्सप्रेसवे की चौड़ाई करीब 37 मीटर होगी। यह कॉरिडोर बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल को बंगाल के औद्योगिक और बंदरगाह क्षेत्र हल्दिया से सीधे जोड़ेगा। 

    यातायात और व्यापार को मिलेगा बड़ा फायदा 

    • बिहार से कोलकाता और हल्दिया पोर्ट तक यात्रा समय में भारी कमी आएगी 
    • सीमावर्ती व्यापार और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा 
    • जिले के औद्योगिक, कृषि और लॉजिस्टिक सेक्टर को नई गति मिलेगी 

    किसानों को मिलेगा मुआवजा 

    प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, भूमि अधिग्रहण कानूनी प्रावधानों के तहत पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। रैयतों को सरकार के निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा और अन्य लाभ दिए जाएंगे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। 

    बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ी कड़ी 

    रक्सौल–हल्दिया एक्सप्रेसवे को बिहार के सड़क नेटवर्क में एक अहम कड़ी माना जा रहा है। इसके निर्माण से राज्य की कनेक्टिविटी न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मार्गों से भी मजबूत होगी।