Indian Railways: समस्तीपुर मंडल के रेलकर्मियों को सता रहा तबादले का डर, रेलवे ने कर दिया ये बड़ा काम
मुजफ्फरपुर के कई स्टेशनों को समस्तीपुर मंडल में शामिल करने से रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप है। तबादले के डर से कुछ कर्मचारी नेताओं से पैरवी कर रहे हैं। कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बदलाव से क्षेत्र में विकास होगा हालांकि आरपीएफ के क्षेत्राधिकार में बदलाव जरूर आएगा। कई रेल कर्मचारियों ने तो केंद्र व राज्य के बड़े नेताओं मंत्रियों सांसदों विधायकों से भी बात की।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सोनपुर के मुजफ्फरपुर क्षेत्र के कई स्टेशनों को समस्तीपुर में शामिल किए जाने से रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। एक ओर जहां रेल क्षेत्र की जानकारी के लिए दिनभर मंथन चलता रहा, वहीं रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेज दी गई है।
वर्षों से एक ही स्थान पर जमे कुछ रेल कर्मचारियों को भी तबादले का डर सता रहा है। इसे लेकर दिनभर हर विभाग के रेल कर्मचारियों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। कई रेल कर्मचारियों ने तो केंद्र व राज्य के बड़े नेताओं, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों से भी बात की।
सोनपुर से छीने गए स्टेशनों को वापस लाने की पैरवी करते सुने गए। जब उन्हें पता चला कि स्थानांतरण प्रक्रिया से विकास में तेजी आएगी, तो उन्हें भी यह बात समझ में आ गई। समस्तीपुर मंडल में मुजफ्फरपुर स्टेशन को शामिल किए जाने से आरपीएफ का दायरा भी कम हो गया।
मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट का क्षेत्र सराय तक है। अब यह गोबरसही तक ही रहेगा। इधर, मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर मोतीपुर या महवल तक मिलने की उम्मीद है। पहले मुजफ्फरपुर आरपीएफ का क्षेत्राधिकार ब्रह्मपुरा रेलवे क्रॉसिंग तक ही था। अब इसका विस्तार और आगे होगा। जीआरपी के अधिकार क्षेत्र में कुछ बदलाव होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।