Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया मुजफ्फरपुर रीजन का रिजल्ट, यहां देखें पर‍िणाम

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jan 2022 10:22 PM (IST)

    RRB NTPC Muzaffarpur Result 2021 आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों अब पर‍िणाम जानने का वक्‍त आ गया है। बोर्ड ने मुजफ्फरपुर रीजनल का रिजल्ट जारी कर दिया इसके ल‍िए आपको मुजफ्फरपुर ऑफिशल वेबसाइट rrbmuzaffarpur.gov.in पर जाना होगा।

    Hero Image
    रेलवे भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर के एनटीपीसी का रिजल्ट जारी कर दिया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    मुजफ्फरपुर, जासं। (RRB NTPC Muzaffarpur Result 2021) रेलवे भर्ती बोर्ड ने मुजफ्फरपुर के एनटीपीसी का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। (rrbmuzaffarpur.gov.in) बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी पद के लिए परीक्षा ली गई थी। यह परीक्षा वर्ष 28 दिसंबर 2020 में सात फेज में 31 जुलाई 2021 तक चली थी। इस परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थी कैटगरी के हिसाब से गार्ड, जूनियर बुकिंग क्लर्क, सीनियर क्लर्क, टीटी, रिजर्वेशन क्लर्क, स्टेशन मास्टर आदि के लिए परीक्षा दिए थे। इसमें दो लेवल की परीक्षा में 943 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए। तीन लेवल में 1740, पांच लेवल में 3600 तथा छह लेवल में 301 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं। कुल 6584 उतीर्ण अभ्यर्थियों का रिजल्ट रेलवे के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अपना रिजल्ट मुजफ्फरपुर रीजनल ऑफिशल वेबसाइट rrbmuzaffarpur.gov.in पर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवध असम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हुईं लेट

    डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से पांच घंटे लेट हो गई। यात्रियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसे के कारण रूट बदलकर चलाया गया। इसके कारण लेट हुई। कई बोगियों में पानी खत्म हो जाने पर यात्री परेशान रहे। बोतलबंद पानी लेने में यात्रियों को अधिक पैसे खर्च करने पड़े। रूट बदलने पर राजधानी एक्सप्रेस भी लेट हो गई। आनंद विहार रक्सौल सछ्वाना एक्सप्रेस दो घंटे, नरकटियागंज मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे, काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस दो घंटे, यशवंतपुर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस तीन घंटे, आनंद विहार सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से पहुंचीं।

    चार ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के रार्बट््सन एवं खरसिया तिहरी विद्युतीकृत रेलखंड के बीच चौथे लाइन की कमीशनिंग की जा रही है। इसको लेकर 24 जनवरी तक नान इंटरलाङ्क्षकग कार्य प्रस्तावित है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने कहा कि इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की चार ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। 18 एवं 22 जनवरी को सिकंदराबाद से प्रस्थान करने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस सिकंदराबाद स्टेशन से 01.30 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। बिलासपुर से 21 जनवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा। पटना से 23 जनवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा। 15 से 21 जनवरी तक राजेंद्रनगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 13288 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग एक्सप्रेस पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार में 01.30 घंटे तक नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।