Rail News: रेल कर्मी को चप्पल पहने देख भड़के अधिकारी, लिया ऐसा एक्शन कि अब खतरे में पड़ी नौकरी
पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारियों ने मुजफ्फरपुर नारायणपुर समस्तीपुर और बरौनी यार्ड का निरीक्षण किया ताकि शंटिंग के दौरान रेल कर्मियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं और डिरेलमेंट को रोका जा सके। उन्होंने रेल कर्मियों को सावधानी से काम करने और मोबाइल का उपयोग नहीं करने का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने जूता के बदले चप्पल पहनकर आए प्वाइंट्समैन को निलंबित करने का आदेश दिया।

शंटिंग के दौरान रेल कर्मियों से मोबाइल का उपयोग नहीं करने का आदेश
समस्तीपुर रेल मंडल में खुलेंगे 28 यात्री टिकट सुविधा केंद्र
अब रेल आरक्षित टिकट के लिए रेलवे स्टेशन स्थित पीआरएस काउंटर पर लंबी कतार में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर भी यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षित टिकट को बनवा सकते हैं।
रेलवे स्टेशन के बाहर आरक्षित टिकट व सामान्य टिकट बेचने के लिए प्राइवेट व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशन के बाहर यात्रियों को आरक्षित और अनारक्षित रेल टिकट बुक कराने की सुविधा मिलेगी।
यहां पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप माडल की तर्ज पर यात्री टिकट सुविधा केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है। हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने वाले यात्रियों की जेब थोड़ी ढीली होगी। रेलवे ने अपना खर्च कम करने के लिए अब आरक्षण केंद्रों को भी निजी हाथों में देने का निर्णय लिया है।
समस्तीपुर रेल मंडल के 28 स्टेशनों के कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) सह अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) स्टेशन परिसर के बाहर संस्थापन और संचालन की प्रक्रिया शुरू की गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने अधिसूचना जारी की है।
समस्तीपुर मंडल में यात्री टिकट सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। सक्षम उम्मीदवारों से कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली सह अनारक्षित टिकट केंद्र की स्थापना एवं संचलन के तीन वर्षों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। लाइसेंस की प्रारंभिक अवधि तीन वर्षों के लिए निर्धारित की गई है। अ
वधि समाप्ति के उपरांत सक्षम अधिकारी द्वारा संतोषजनक कार्य को देखते हुए आगे फिर वृद्धि की जाएगी। जिसमें जेटीबीएस, आरटीएसए, आरटीए या आईआरसीटीसी द्वारा प्रतिनियुक्त एजेंट सम्मिलित है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।