West Champaran: बगहा में टीकाकरण में लापरवाही पर कर्मियों के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, हंगामा
Corona Vaccination in West Champaran 10. 45 तक सीएचसी पर नहीं पहुंचे थे स्वास्थ्य कर्मी। हर दिन सौ लोगों का वैक्सीनेशन का रखा गया है लक्ष्य। लापरवाही ...और पढ़ें

ठकराहां, (पश्चिम चंपारण), जासं। कोरोना वैक्सीनेशन में लापरवाही पर बुधवार को लोगों का गुस्सा स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मियों पर फूट पड़ा। वे जमकर हंगामा किए और नारेबाजी की। ठकराहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे वैक्सीनेशन केंद्र पर प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की उदासीनता के कारण बुधवार को दर्जनों की संख्या में कोविड 19 का टीका लेने के लिए पहुंचे लोगों ने उस समय हंगामा शुरू कर दिया। जब उनके पहुंचने के घंटों बाद भी कर्मी उपस्थित नहीं हो सके। टीका केंद्र पर ताला लटका था।
टीका लेने पहुंचे छोटन देवान, मंसूर साह, महबूब देवान, फुनु देवान, संपतिया देवी, ऐनुल नेसा,अजबुन नेशा,तैबुन नेशा, कलावती देवी, गंगोत्री देवी,चंदा देवी, गिरजा देवी ,अनंदा देवी ,आशा देवी ,सावित्री देवी, गिरजा देवी ने बताया कि पिछले कई दिनों से वे कोरोना का टीका लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं। पर उन्हें कर्मियों द्वारा तरह तरह के बहाने बनाकर वापस कर दिया जाता है। रविवार को टीका लेने पहुंचे तो उपस्थित कर्मियों ने यह कह कर लौट दिया की टीका लगाने वाले कर्मी नहीं है। मंगलवार को पोर्टल का बहाना बनाकर वापस कर दिया गया।
बुधवार की सुबह 10 बजे जब पहुंचे तब कर्मी नदारद रहे। घंटों इंतजार करने के बाद भी टीकाकरण करने वाले कर्मी नहीं पहुंचे। हंगामा कर रहे लोगों को चिकित्सक डॉ. परवेज आलम व केयर इंडिया के प्रखंड समन्वयक रविरंक कुमार ने समझा बुझाकर शांत कराया ।
10.46 पर पहुंचे टीका लगाने वाले कर्मचारी
सुबह 10:46 बजे टीकाकरण केंद्र पर कर्मी खुशबू कुमारी, निशा कुमारी व नवनीता कुमारी उपस्थित हुईं। जिस पर चिकित्सक डॉ. परवेज ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। हंगामा के बाद भी 11 बजे तक आशुतोष देव मिश्र, विनीता कुमारी, प्रीति कुमारी आदि कर्मी उपस्थित नहीं हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि सीएचसी में कर्मियों की लेट लतीफी व ड्यूटी के प्रति लापरवाही कोई नई बात नहीं है। आए दिन वे देर से पहुंचते हैं और समय से पहले चले जाते हैं। जिला मुख्यालय से सुदूर होने से वरीय पदाधिकारियों का निरीक्षण भी नहीं हो पाता। इसका भी कर्मी भरपूर लाभ उठा रहे है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि होली की वजह से पिछले दो दिनों तक कोविड 19 टीकाकरण नहीं हो सका। मंगलवार को पोर्टल नहीं खुलने से टीकाकरण बाधित रहा। टीकाकरण कार्य चल रहा है। टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।