Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुफ्त..मुफ्त..मुफ्त! गैस कनेक्शन बिल्कुल मुफ्त, इस तरीके से आप भी हासिल करें

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 12:14 PM (IST)

    Pradhan Mantri Ujwala Yojana Two इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन के साथ-साथ गैस सिलेंडर चूल्हा सहित अन्य सामग्री भी दी जा रही है। आवेदक महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।

    Hero Image
    एक ही घर में एक से अधिक व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। फोटो- जागरण

    मैनाटांड़ (पश्चिम चंपारण), संवाद सूत्र। वर्तमान केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण अब प्रभावकारी हो गया है। इसके तहत लाभुकों को फिर से मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। यदि आप भी इसकी शर्तों को पूरा करते हैं तो इसका लाभ ले सकते हैं। पश्चिम चंपारण के मैनाटांड़ में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना टू के तहत प्रखंड के कई गांवों में गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। साथ में गैस सिलेंडर, चूल्हा सहित अन्य सामग्री भी दी जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी कब तक रहेंगे बिहार सरकार में मंत्री? भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया बेबाक जवाब

    धुआं से होने वाली परेशानी से मुक्ति

    पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मर्जदवा स्थित खलील भारत गैस ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर खुर्शीद आलम ने बताया कि मर्जदवा,सगरौवा, लक्ष्मीपुर,भेडि़हारी आदि गांव के गत वर्ष सितंबर से लेकर अबतक 1 हजार 786 बीपीएल लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर व अन्य जरूरी सामग्री दी गई है। इसकी वजह से महिलाओं को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने में होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल रही है। आंखों से जुड़ी बीमारियों से भी मुक्ति मिल रही है।

    एक घर में एक ही लाभुक

    उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ सिर्फ महिलाएं ले सकती हैं। इसका लाभ हासिल करने के लिए किसी भी श्रेणी में गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध होना जरूरी है। वहीं आवेदक महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। मुफ्त में गैस कनेक्शन हासिल करने के लिए यह भी जरूरी है कि संबंधित आवेदक के घर में पहले से ही कोई मुफ्त कनेक्शन न हो। फ्री में गैस सिलेंडर, चूल्हा आदि पाकर महिलाएं काफी खुश दिखीं। मौके पर नेहाल अहमद, राधेश्याम कुमार,राजा कुमार, उमेश राम, कुंदन कुमार , गृहणी कौशल्या देवी ,शोभा देवी, सरोज देवी, सहीमा खातून, प्रभावती देवी,उषा देवी आदि मौजूद रहीं।

    गैस कनेक्शन मिलने के बाद खुश दिख रहीं महिलाओं ने कहा कि अब उन्हें लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने और उससे जुड़ी परेशानी से मुक्ति हासिल हो जाएगी। खासकर बारिश अौर ठंड के समय खाना बनाने में पहले जो परेशानी हो रही थी उससे मुक्ति मिल जाएगी।