Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुजफ्फरपुर में पुलिस-अपराधियों की मुठभेड़, 20 से अधिक राउंड चली गोलियां; बोलेरो, 9 लाख कैश सहित हथियार जब्त

    By Sanjiv Kr SinhaEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 02:43 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपटटी में बुधवार की दोपहर अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें तीन अपराधियों को गोली लगी है। एक पुलिसकर्मी भी घायल हैं। पुलिस ने मौके से एक बोलेरो गाड़ी नौ लाख रुपये एक कार्बाइन एक पिस्टल 10 से अधिक गोलियों जब्त किए हैं।

    Hero Image
    अपराधियों के साथ मुठभेड़ के बाद एसकेएमसीएच में तैनात पुलिसकर्मी। जागरण

    मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपटटी इलाके में बुधवार की दोपहर अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें तीन अपराधियों को गोली लगी है। एक पुलिसकर्मी भी घायल हैं। दोनों तरफ से 20 राउंड से अधिक गोली चलने की खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मची है। पुलिस ने मौके से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक बोलेरो गाड़ी, 10 से अधिक गोलियों व नौ लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर एसएसपी राकेश कुमार, पूर्वी डीएसपी मनोज कुमार पांडेय समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी वहां मौजूद हैं।

    बैंक लुटेरों की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

    बताया गया कि पुलिस को सिवाईपटटी के सगहरी इलाके में बैंक लुटेरों के पहुंचने की सूचना मिली थी। पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई।

    मौके पर पहुंचे एसएसपी और जब्त रुपये व हथियार

    SKMCH में चल रहा घायलों का इलाज

    दोनों तरफ से करीब 20 राउंड से अधिक गोलीबारी की गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस को कामयाबी मिली है।घायल अपराधियों और पुलिसकर्मी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां सबका इलाज जारी है। घायल अपराधियों की पहचान कौशल दास, संतोष दास और रसीद डेविड के रूप में की गई है।