Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, सर्वे के साथ मिलेगा मनरेगा जॉब कार्ड

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 07:14 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत सर्वे के साथ ही लाभार्थियों को मनरेगा से जॉब कार्ड भी दिया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य लाभुकों की सूची तैयार कर मुख्यालय को भेजी जाएगी। वहां से जिलावार लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।

    Hero Image
    पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सर्वे के साथ ही जॉब कार्ड मिलेगा।

    जागरण टीम, मुजफ्फरपुर/पश्चिम चंपारण। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ दिलाने के लिए जिले में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसी अनुसार, योग्य लाभुकों की सूची तैयार कर मुख्यालय को भेजी जाएगी। वहां से जिलावार लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस सूची में शामिल होने वाले लाभुकों को सर्वे के दौरान ही मनरेगा से जॉब कार्ड (MGNREGA Job Card) दिया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है।

    90-95 दिनों का मिलेगा जॉब कार्ड

    उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए इसका शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। बताया गया कि मनरेगा के तहत 90-95 दिनों का जॉब कार्ड देना अनिवार्य है।

    उन्होंने कहा कि आवास विहीन परिवार जिनके पास पहले से जाब कार्ड नहीं हैं, वैसे परिवार को ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक की उपस्थिति में प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर जॉब कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित किया जाए।

    चनपटिया: पीएम आवास योजना के विशेष सर्वेक्षण की हुई समीक्षा

    प्रधानमंत्री आवास योजना के विशेष सर्वेक्षण में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि के नेतृत्व में हुई बैठक में आवास पर्यवेक्षक व आवास सहायकों ने भाग लिया।

    मार्च तक चलेगा पीएम आवास का सर्वे

    बीडीओ ने कहा कि विगत 10 जनवरी से पीएम आवास योजना का सर्वेक्षण किया जा रहा है और यह मार्च तक जारी रहेगा। ग्रामीण आवास सहायक प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभार्थियों का चयन कर सर्वेक्षण करें। तत्पश्चात अन्य जाति के वाजिब लाभुकों के चयन में पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वेक्षण कर उनका नाम जोड़ने की प्रकिया पूरी करें।

    बिचौलियों से रहें सावधान!

    बीडीओ ने पंचायतों में आवास सर्वेक्षण में नाम जुड़वानें के लिए बिचौलियों से सावधान रहने की सलाह दी।बैठक के दौरान आवास पूर्णता, लंबित प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त, तृतीय किस्त की समीक्षा की गई।

    प्राप्त नए लक्ष्य के विरुद्ध सेंक्शन आयोग्य लाभुकों का रिमांड, मुख्यमंत्री आवास योजना और आवास ऐप सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक में आवास पर्यवेक्षक नितेश कुमार, सहायक अरविंद कुमार, नवीन कुमार, नवनीत कुमार, रूपेश कुमार, संजीत कुमार, मणिभूषण पांडेय आदि मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के लोगों की बल्ले-बल्ले, पीएम आवास योजना को लेकर आ गई बहुत बड़ी खुशखबरी

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana का लाभ उठाने वाले 25 लोगों की बढ़ी टेंशन, रांची नगर निगम ने भेजा नोटिस; ये है पूरा मामला

    comedy show banner
    comedy show banner