Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Airport: मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे को लेकर सामने आई नई जानकारी, जल्द मिलेगी एक और बड़ी खुशखबरी!

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 10:34 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे से विमान सेवा जल्द शुरू होने की संभावना है। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राज्य सरकार के बीच समझौता हुआ है। हवाई अड्डे के विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है। अब यहां से छोटे विमान सेवा की शुरुआत करने की बात चल रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय नेताओं ने इस पर खुशी जताई है।

    Hero Image
    पताही हवाई अड्डा के विस्तारीकरण को लेकर तैयार हो रही एमवीआर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पताही हवाई अड्डा से विमान सेवा शुरू करने को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राज्य सरकार के बीच समझौता होने के बाद शीघ्र यहां से विमान सेवा शुरू होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि पताही हवाई अड्डा वर्तमान में 101 एकड़ भूमि पर अवस्थित है। इसके विस्तारीकरण और बड़े विमान सेवा की शुरुआत करने के लिए अतिरिकत 475 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की आवश्यकता पड़ेगी।

    इसके लिए करीब तीन माह पूर्व तीन सीओ ने संयुक्त सर्वे रिपोर्ट कर जिला प्रशासन को सौंप दी थी। हवाई अड्डा के आसपास की भूमि को चिह्नित किया गया था।

    इसी आधार पर जिला अवर निबंधक को अधिग्रहित की जाने वाली भूमि का एमवीआर (मिनिमम वैल्यू रेट) निर्धारित करने को कहा गया था। उनके स्तर से उक्त कार्य प्रक्रियाधीन है।

    इसमें व्यवसायिक, आवासीय, एक फसला और दो फसला भूमि का अलग-अलग दर निर्धारण किया जा रहा है। हालांकि इसके बाद से पताही और इसके आसपास के ग्रामीणों ने भारी विरोध करना शुरू कर दिया था।

    ग्रामीणों का कहना है कि अगर अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई तो आसपास के कई गांव इसके दायरे में आ जाएंगे और वे लोग पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे।

    इसे देखते हुए अब यहां से छोटे विमान सेवा की शुरुआत करने की बात चल रही है। पिछले दिनों भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नई दिल्ली के अधिकारियों की टीम ने पताही हवाई अड़्डा का निरीक्षण भी किया था।

    यहां से उड़ान की संभावना को देखने के लिए इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी। इसके बाद आपसी समझौता हुआ और अब यहां से शीघ्र विमान सेवा की शुरुआत हो सकती है।

    केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री ने जताया हर्ष

    केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया एक महत्वपूर्ण वादा है, जो जल्द पूरा होगा।

    उन्होंने पताही हवाई अड्डा के एमओयू के प्रस्ताव की स्वीकृति देने पर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि अब हम सभी को उस दिन का बेसब्री से इंतजार है जब पहली उड़ान इस एयरपोर्ट से रवाना होगी।

    उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार और मुजफ्फरपुर का विकास तेजी से हो रहा है। आगे भी मुजफ्फरपुर को देश दुनिया के मानचित्र पर स्थापित करने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।

    इधर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष रंजन कुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लंबे समय से निष्क्रिय पड़े इस एयरपोर्ट पर हवाई यातायात शुरू होने की खबर से क्षेत्र के लोगों में एक नया उत्साह और उम्मीद का संचार हुआ है।

    इससे स्थानीय जीवन में कई तरह से बदलाव आने की उम्मीद है। पहले लोग पटना या दरभंगा हवाई अड्डों पर निर्भर रहते थे, जिससे अक्सर उनका कीमती समय और पैसा बर्बाद होता था। जल्द ही यहां से उड़ान शुरू होगी। इससे आसपास के क्षेत्रों के विकास को एक नई गति मिलेगी।

    यह न केवल व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि लोगों के लिए यात्रा को भी आसान बनाएगा। भाजपा नेता मनीष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित भारत विकसित बिहार तथा न्याय के साथ विकास हो रहा है।