जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर ‘आपरेशन सिंदूर’ के जरिये जवाबी हमला किया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान स्थित कई आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। हमले के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आती रहीं।
फेसबुक पर एक पोस्ट के कमेंट में एक यूजर अहद खान ने लिखा, कायरों ने महिलाओं से मोदी को बताने के लिए कहा था। अब मोदीजी ने महिला अफसरों से कहा कि वे आपरेशन सिंदूर विश्व को बताएं।
कई यूजर ने अलग-अलग तरह से दी प्रतिक्रिया
आशीष साह ने लिखा, अब भारत को लगे हाथ पीओके भी ले लेनी चाहिए, बार-बार का झमेला भी खत्म कर देनी चाहिए।
विनोद राठौड़ नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, तुमने हमें धर्म बताकर बांटना चाहा, हमने तुम्हें एक होकर मिट्टी में मिला डाला। मो. इरफान नाम ने कहा, इस बार कीटाणु का सफाया होना जरूरी है।
सत्येंद्र सिंह नाम के फेसबुक यूजर ने कमेंट किया, दुश्मनों के लिए देश की बेटियां ही काफी हैं। फेसबुक यूजर शेख मोहम्मद लिखते हैं, सिंदूर तो बस झांकी है, अभी धूमधाम से दावते वलीमा बाकी है।
निरमल पटारिया कहते हैं, भारतीय नारी सब पर भारी। एक यूजर ने कहा, हमको तो बड़ी कार्रवाई की उम्मीद थी। ये खेल यहां खत्म हुआ या पिक्चर अभी बाकी है। मो. जकारिया नाम के यूजर ने लिखा, यहां माकड्रिल के नाम पर लाइट बंद करवा कर मोदीजी पाकिस्तान में पटाके जला रहे।
संजय कुमार नायक लिखते हैं, कितने आदमी थे? आदमी नहीं दो शेरनियां थीं। राहुल राजपूत नाम के एक यूजर ने लिखा, अपने देश में माकड्रिल बोलकर पाकिस्तान में सायरन बजवाने वाले पहले पीएम बने मोदी जी।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर इस आपरेशन को अंजाम दिया था।
ये भी पढ़ें
India Pakistan News: भारत के काउंटर अटैक से उड़ी पाकिस्तान की नींद, शहबाज सरकार ने जारी किया बयान
India Pak Tension: राजस्थान के हर सीमावर्ती जिले को मिलेंगे 5 करोड़ रुपये, CM भजनलाल शर्मा ने दिया ऑर्डर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।