West Champaran: बगहा में अधिकारियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं, राज्य आयुक्त ने लगाई फटकार
West Champaran News बगहा एक व बगहा दो प्रखंड परिसर में आयोजित हुआ विशेष शिविर। दिव्यांग जनों से शिकायतें आमंत्रित प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन। इस क्रम ...और पढ़ें

बगहा, (पश्चिम चंपारण), जासं। प्रखंडों में तैनात अधिकारियों को सरकार प्रायोजित योजनाओं की जानकारी तक नहीं है। इसकी तस्दीक शुक्रवार को बगहा एक व दो प्रखंड में आयोजित विशेष शिविर के दौरान हुई। दरअसल, शिविर का आयोजन नि:शक्तता, बिहार के राज्य आयुक्त शिवजी कुमार की अध्यक्षता में हुआ। परिचय प्राप्त करने के उपरांत आयुक्त श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने अपने विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी पहुंचे दिव्यांग जनों को दें। इस क्रम में बगहा व बगहा दो के कई अधिकारी अटकने लगे। इसे देख आयुक्त ने कड़ी फटकार लगाई। कहा कि जब आपको योजनाओं की जानकारी नहीं है तो फिर इनके क्रियान्वयन की स्थिति स्वत: समझ आती है। बगहा एक में पीओ संदीप कुमार, एमओ अभय कुमार व जीविका के प्रखंड समन्वयक मधुरेश कुमार को फटकार लगी। बगहा दो में भी एमओ समेत अन्य को फटकार लगाई गई।
आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि शिविर के दूसरे व अंतिम दिन शनिवार को लोक अदालत का आयोजन कर समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा। इसलिए सभी अधिकारी आज ही तैयारी कर लें। इसके उपरांत शिविर में मौजूद दिव्यांग जनों को फार्मेट देकर अपनी शिकायत दर्ज कराने को कहा गया। बगहा दो में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ राकेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश ङ्क्षसह नीरज, डॉ. रणवीर ङ्क्षसह, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. एसबी रंजन, बीईओ फणीशचंद पाठक, पठखौली ओपी प्रभारी सुरेश कुमार यादव समेत अन्य मौजूद थे।
उधर, बगहा एक में आयोजित शिविर में बीडीओ कुमार प्रशांत ने श्री कुमार को बुके देकर स्वागत किया। शिविर में नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार, चौतरवा थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. के.बी.एन. ङ्क्षसह, पीएचसी प्रभारी डॉ. एसएन. महतो, प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, उप प्रमुख सुशीला देवी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, बीईओ पूनम कुमारी, आदित्य कुमार गुप्ता, अभय कुमार, विकास कुमार, शिवशरण प्रसाद, जवाहर बैठा आदि मौजूद थे।
समस्याओं के समाधान के लिए रहें तत्पर
अपने संबोधन में राज्य आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों की समस्या के समाधान के साथ साथ सुविधा, संसाधन आदि मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अगर किसी ने भी प्रमाण पत्र देने में आनाकानी की बात सामने आई तो संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई तय है। कहा कि अगर किसी को भी कोई परेशानी हो तो शिकायत का विहित पत्र वितरित किया गया है। आप उसे भर कर दें। शनिवार को अदालत में ऑन द स्पाट निदान किया जाएगा।
बगहा एक की कमेटी गठित
बगहा एक में प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन आयुक्त की मौजूदगी में हुआ। शिक्षित दिव्यांगजनों को समिति में शामिल किया गया। यह समिति दिव्यांग जनों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में काम करेगी। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर सतीश कुमार राव, सचिव मुनीब यादव, सदस्य मीरा देवी, संतोष कुमार चौधरी व राजकुमार राम को चयनित किया गया। चयनित समिति को संबोधित करते हुए राज्य आयुक्त ने कहा प्रत्येक माह बैठक करते हुए समस्याओं का एजेंडा तैयार कर संबंधित पदाधिकारी को दें। समस्याओं के निराकरण की उचित पहल होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।