NDA में सीटों के लिए दावेदारी शुरू, मुजफ्फरपुर की Kanti और Bochahan सीट पर इस दल ने पेश किया दावा
Bihar Election 2025 अभी बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। चुनाव आयोग इसकी तैयारी में जुटा है। वहीं राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। वे सीटों के समीकरण साधने और इस पर अपनी दावेदारी में जुट गए हैं। इसी क्रम में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के एक घटक दल ने मुजफ्फरपुर के कांटी और बोचहां विधानसभा को लेकर अपना दावा पेश कर दिया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अभी तैयारी ही चल रही है। आयोग की ओर से इसकी तिथि घोषित नहीं की गई है। बावजूद दलों ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। तरह-तरह के आयोजन हो रहे है।
इसी क्रम में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की ओर से मुजफ्फरपुर में स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुवार को आयोजित समारोह में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जिलाध्यक्ष संजर आलम ने कांटी एवं बोचहां विधानसभा सीट पर पार्टी की दावेदारी पेश की है।
इस अवसर पर आयोजित अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट किया कि क्यों वे कांटी और बोचहां सीट पर दावेदारी कर रहे हैं। इसके पीछे के समीकरण को भी उन्होंने साफ किया। कहा, बोचहां विधानसभा क्षेत्र में मांझी समाज की आबादी 50 हजार के करीब है। इसलिए इस सीट पर हमलोगों की दावेदारी बनती है।
उसी तरह से कांटी विधानसभा की बात कही। बोले, यह पहले से हमारी सीट रही है तो इस सीट पर भी हमारी दावेदारी बनती है। इसके साथ ही जिले में पार्टी को और मजबूत बनाने तथा सभी सीटों पर सहयोगी दलों के साथ कैसे जीत हासिल की जा सकती है, इसको लेकर भी चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष संजर आलम ने संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत बनाने, प्रखंड अध्यक्षों की सक्रिय भूमिका, एवं गरीबों, शोषितों के हित में पार्टी के संकल्पों को धरातल पर उतारने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि "हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है, और हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है।"
इस कार्यक्रम में कई नए साथियों को जिला एवं प्रखंड स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जिनमें प्रखंड अध्यक्ष पद सहित अन्य प्रमुख दायित्व शामिल हैं। आलम ने संगठन के सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन को पहचानना चाहिए और उन्हें उचित अवसर प्रदान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा, ताकि पार्टी के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।
आलम ने आगे कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए काम करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गरीबों और शोषितों के अधिकारों के लिए आवाज उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी को सक्रिय रहना होगा।
इस अवसर पर आलम ने यह भी कहा कि संगठन में नए सदस्यों का स्वागत किया जाएगा और उन्हें पार्टी के उद्देश्यों से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों को लागू करने के लिए तत्पर रहें।
माड़ीपुर रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित समारोह में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी। मंच संचालन प्रधान महासचिव अमित कुमार ने की। मौके पर मो. नौशाद आलम, मो. वसीम, राकेश भगत, सैयद इजाज हैदर, विनय कुमार सिंह, ऋतिक रौशन, राकेश कुमार प्रभाकर, मो. सकिल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।