Bihar News: नगालैंड का गैरेज संचालक अहमद अंसारी बिहार में करता है एके-47 की सप्लाई, छापेमारी में जुटी पुलिस
नगालैंड से एके-47 के अलग-अलग पार्ट्स को बिहार लाकर असेंबल करके बेचा जाता था। नागालैंड के दीमापुर का गैरेज संचालक गोपालगंज के अहमद अंसारी को एके-47 उपलब्ध कराता था। गैरेज की आड़ में वह हथियारों के सौदे की डील करता था। वह बिहार के तस्करों को हथियार उपलब्ध कराता है। विकास कुमार और उसका भाई सत्यम करियर का काम करता था।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नगालैंड के दीमापुर से अलग-अलग पार्ट्स लाकर एके-47 असेंबल करके बिहार में बेचा जाता है। दीमापुर में गैरेज संचालक गोपालगंज का अहमद अंसारी एके-47 उपलब्ध कराता है। गैरेज की आड़ में वह हथियार की सौदे की बड़ी डील करता है। वह बिहार के तस्करों को हथियार उपलब्ध कराता है।
विकास कुमार व उसका भाई सत्यम करियर का काम करता था। फकुली थाना क्षेत्र के मनकौली गांव का देवमुनी इस एके-47 का रिसीवर था। एके-47 अधिकतर खरीदाराें में गैंगस्टरों व शराब के धंधेबाज होते थे।
असम के डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस से ट्रेन से विकास व सत्यम मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एके-47 का पार्ट्स लाया था।
दोनों ने एके-47 उपलब्ध कराने व उसे खरीदने वाले के बैकवर्ड व फारवर्ड लिंक पुलिस को बताया है। इसके बाद एसटीएफ की विशेष टीम ने गोपालगंज से लेकर दीमापुर तक अहमद अंसारी के ठिकाने पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला।
अन्य राज्यों में इस सिंडिकेट से लिंक मिलने पर एसटीएफ की एक टीम को झारखंड भेजा गया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पढ़ाई बीच में छोड़कर शराब व हथियार के धंधे में उतरा विकास
शराब धंधे में वर्चस्व और चाचा से दुश्मनी के बाद खरीदा एके-47
महिला मित्र और ममेरे भाई के साथ मिलकर लाता था हथियार
तीन-चार महीने से पीछे पड़ी थी एसटीएफ
यह भी पढ़ें: 'सरकारी नौकरी मिलते ही शादी से किया इनकार', प्रेमिका पहुंच गई पुलिस थाने; उसके बाद...
'पीएम मोदी का भाव गिरा...' ये क्या बोल गए नीतीश कुमार के फेमस विधायक, सियासी हलचल तेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।