Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'PM Modi का भाव गिरा...' ये क्या बोल गए नीतीश कुमार के फेमस विधायक, सियासी हलचल तेज

    Updated: Thu, 09 May 2024 03:14 PM (IST)

    जदयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि एनडीए गठबंधन इस बार बिहार में 40 नहीं बल्कि 30-32 सीट ही जीत पाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का प्रभाव घटा है। अगर प्रधानमंत्री ने अच्छा काम किया होगा तो 40 में 40 सीट जीत जाएंगे। गोपाल मंडल ने कहा कि हम सच बोलते हैं। पीएम मोदी हमारे प्राइम मिनिस्टर हैं। गठबंधन में है। ज्यादा क्या बताएं।

    Hero Image
    पीएम का भाव गिरा, 40 सीट नहीं जीतेगा एनडीए : गोपाल मंडल। (फोटो- एएनआई)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। गोपालपुर के जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने लोकसभा चुनाव में एनडीए की सीटों को लेकर भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन बिहार में 40 नहीं, बल्कि 30 से 32 सीट ही जीत पाएगा। 40 सीट नहीं आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव घटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक गोपाल मंडल बुधवार को निजी कार्य से एसएसपी से मुलाकात करने गए थे। मुलाकात के बाद वहां मौजूद पत्रकारों के कहा, यदि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए अच्छा काम किया होगा तो 40 में 40 सीट जीत जाएंगे। उन्होंने कहा कि देखिये हम सत्य बोलते हैं। वैसे नरेन्द्र मोदी हमारी पार्टी के प्राइम मिनिस्टर हैं। गठबंधन में है। ज्यादा क्या बताएं।

    अजय मंडल पर जमकर बरसे गोपाल मंडल

    गोपाल मंडल, भागलपुर सीट से अपने ही दल के उम्मीदवार अजय मंडल पर विधायक जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हम बैठे हुए ही रह गए। कहीं निकले ही नहीं। अजय ने हमको घूमने के लिए न गाड़ी दी और न तेल दिया।

    गोपाल मंडल ने आगे कहा कि अजय मंडल हमसे मिलने आये थे, उस समय भी हमने बताया था कि महागठबंधन के उम्मीदवार अजीत शर्मा के पास पैसा है, आपको भी खर्च करना पड़ेगा। पिछली बार हमने आपके चुनाव में अपना खर्च किया था, लेकिन इस बार हमें भी धन चाहिए।

    गोपालपुर छोड़ कहीं से भी लीड नहीं बना पाएंगे अजय मंडल  

    गोपाल मंडल ने आगे कहा कि मुझसे मिलने के बाद अजय लोगों से कहने लगे कि हम तो ऐसे ही मिलने चले गए थे। उनसे कुछ नहीं होने वाला। खैर, अजय मंडल जो भी मेरे बारे में कहें, लेकिन वह गोपालपुर विधानसभा छोड़ किसी विधानसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार को हरा नहीं रहे हैं, क्योंकि उन्होंने जनता से संपर्क किया ही नहीं। वैसे भी जो पब्लिक के बीच में जाएगा वहीं चुनाव जीतेगा।

    अजीत शर्मा द्वारा उनसे संपर्क किए जाने के मुद्दे पर कहा कि हम क्यों उनसे मिलेंगे। वो हमारे लोग नहीं है, लेकिन हम भी पूरे चुनाव अपने घर पर ही रहे। घर से ही पता करते रहे कि क्या हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: उजियारपुर लोकसभा सीट: जाति का गणित तय करेगा जीत, सेंधमारी पर टिकी उम्मीद

    comedy show banner