Muzaffarpur Weather Update: अगस्त के आरंभ में ही जिले में हुई अच्छी बारिश, अब जारी हुआ मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मुजफ्फरपुर में आसमान साफ रहने का अनुमान है अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना कम है। मौसम विभाग के अनुसार 17-18 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। किसानों को मक्का की फसल में तना छेदक कीट की निगरानी करने की सलाह दी गई है। पुरवा हवा चलने की संभावना है और तापमान सामान्य रहने का अनुमान है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Weather Update: स्वतंत्रता दिवस और उसके बाद आसमान साफ रहेगा। अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। इससे बारिश की संभावना काफी कम है।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि 17-18 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 32-34 व न्यूनतम 27-29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 15 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पुरवा चलने की संभावना है। गुरुवार को दिन में धूप निकली। इससे गर्मी की अनुभूति हुई।
अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 24 डिग्री रिकार्ड हुआ। मौसम विभाग ने किसानों के लिए सलाह दी है कि मक्का की खड़ी फसल में तना छेदक कीट की निगरानी करें। यह कीट फसल को काफी नुकसान करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।