Muzaffarpur News: लव ट्राएंगल में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार; चाकू भी बरामद
मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र में राजदीप उर्फ मुन्ना की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। त्रिकोणीय प्रेम संबंध में यह हत्या की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। बुधवार को ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। गायघाट थाना क्षेत्र में तीन दिनों पूर्व युवक राजदीप उर्फ मुन्ना की चाकू घोंपकर हत्या मामले की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।
बुधवार को ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। कहा कि त्रिकोणीय प्रेम संबंध में हत्या की गई है। पूछताछ में गिरफ्तार दाेनों आरोपितों ने अपना अपराध कबूल किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया विशेष टीम का गठन
बताया गया कि घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद विशेष टीम द्वारा मानवीय व तकनीकी तरीके से इसकी जांच शुरू की गई। इसी बीच गायघाट थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह को सूचना मिली कि राजदीप का एक युवती से दो वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था।
आशंका जताई गई कि युवती के पहले प्रेमी द्वारा हत्या की गई होगी। इसके बाद पुलिस इस बिंदु पर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि महुआरा के मुकेश कुमार पांच वर्षों से उक्त युवती से प्रेम करता था। इसी बीच दो वर्ष पूर्व राजदीप उक्त युवती के संपर्क में आया। धीरे-धीरे दोस्ती प्रेम में बदल गई।
राजदीप से नाराज था मुकेश
इसके कारण मुकेश राजदीप से नाराज चल रहा था। मुकेश युवती को मना करता था कि वह राजदीप से बातचीत नहीं करें, लेकिन दोनों मिलते रहे। इसके बाद मुकेश हनुमान नगर इलाके के बैजू राय से संपर्क किया। इसके बाद दोनों ने मिलकर राजदीप की हत्या की साजिश रची।
फिर 27 अप्रैल को राजदीप को बुलाकर चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि राजदीप और बैजू में अच्छी दोस्ती थी, लेकिन बैजू के गलत काम का राजदीप विरोध करता था। इसको लेकर राजदीप ने उसे डराते हुए कहता था कि वह उसके बारे में पुलिस को बता देगा।
बैजू और राजदीप के बीच हो गई दुश्मनी
इसके कारण बैजू और राजदीप के बीच दुश्मनी हो गई। दूसरी ओर, उक्त युवती राजदीप और मुकेश दोनों से बात करती रही। राजदीप के प्रति उसका झुकाव ज्यादा था। उसने मुकेश को बताया कि राजदीप और बैजू के बीच विवाद होता है। इसके बाद मुकेश ने बैजू से संपर्क किया और दोनों ने मिलकर राजदीप की हत्या कर दी।
विदित हो कि 27 अप्रैल को गायघाट चौक के पास मक्के के खेत में युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई थी। सूचना पर गायघाट पुलिस व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की थी।
बताते हैं कि पीयर गोविंदपुर छपरा के राजदीप कुमार उर्फ मुन्ना (21) पिता की मौत के बाद से 10 वर्षो से मां व छोटी तीन बहनों के साथ गायघाट स्थित ननिहाल में रहता था। मां बेबी देवी गायघाट पुरानी चौक के पास चाय-नाश्ता की दुकान चलाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।